Noida Fire News: नोएडा के सूरजपुर इलाके में सोमवार को भीषण आग लग गई। ये आग प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी। आग लगने के समय अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि फैक्ट्री में लगभग 15 मजदूर फंसे हुए थे, जिन्हें बाहर निकाल लिया गया। वहीं मौके पर दमकल की 26 गाड़ियों ने आग बुझाई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सूरजपुर की फैक्ट्री में आग लगने की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में आग के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार देखा जा सकता है। काली धुंध की मोटी परतें आसपास के इलाके में फैल रही हैं। बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर में कूलर बनाने वाली फैक्टरी में लगी, जिसके कारण आसमान में धुआं फैल गया। इससे आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
इस मामले की जानकारी देते हुए सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल विभाग की 26 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग कैसे लगी? शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: सूरजपुर में एक फैक्ट्री में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/1FTg0x84Wn
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सात साल की मासूम की हत्या: गला रेतकर उतारा मौत के घाट, जांच जारी
दो हफ्ते पहले नोएडा सेक्टर 63 में लगी आग
बता दें कि कुछ समय पहले ही नोएडा के सेक्टर 63 में एक कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस घटना में किसी के हताहत होने या कोई जनहानि होने की खबर नहीं आई थी। लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। सुबह मजदूरों के फैक्ट्री में पहुंचने से पहले ही शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसके कारण किसी को नुकसान नहीं हुआ।
इस मामले में अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सेक्टर 63 के ब्लॉक डी की कपड़ा फैक्ट्री में सुबह 7 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। जिस जगह पर कपड़ों से भरे डिब्बे रखे थे, वहां पर आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी, जिसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया था।
ये भी पढ़ें: Delhi Politics: दिल्ली की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी... विधानसभा में हिंदू नववर्ष के जश्न पर बोले संदीप दीक्षित