Former BSP leader Join AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं दूसरी तरफ चुनावी माहौल में नेता अपनी किस्मत आजमाने के लिए विभिन्न पार्टियों में दलबदल कर रहे हैं। इन नेताओं का दलबदल न केवल राजनीतिक चर्चाओं का कारण बन रहा है, बल्कि यह आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर भी असर डाल सकता है। असल में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व नेता मदन मोहन और उनकी पत्नी सुदेशवती ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का ऐलान किया। इस मौके पर AAP के सांसद संजय सिंह ने उनकी पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से आम आदमी पार्टी और मजबूत होगी।
क्या AAP में जुड़ सकती हैं नई ताकतें?
संजय सिंह ने कहा कि मदन मोहन और उनकी पत्नी का हमसे जुड़ना AAP के लिए खुशी की बात है। वे दोनों मजबूत सहयोगी हैं, और उनके पार्टी में शामिल होने से हम पालम विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत से जीतने की दिशा में एक कदम और बढ़ेंगे।
बसपा नेताओं का AAP में आना जारी
1 जनवरी को, बसपा के पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने भी AAP का दामन थामा था। गढ़ी ने इस अवसर पर अपनी पार्टी छोड़ने के कारणों को बताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि बसपा अपनी गलतियों को सुधारेंगी, लेकिन पार्टी में कोई बदलाव न देख उन्होंने AAP में शामिल होने का निर्णय लिया। इससे पहले, 6 दिसंबर को कांग्रेस नेता सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू ने भी आप में शामिल होने का ऐलान किया था।
Former BSP leader Madan Mohan and wife join AAP
— ANI Digital (@ani_digital) January 7, 2025
Read @ANI story | https://t.co/9ooSl6UCrc#BSP #MadanMohan #AAP pic.twitter.com/dvo6WbVTR7
ये भी पढ़ें: केजरीवाल का BJP पर तंज, बोले- गालीबाज पार्टी के नेता 'कमरा बंद कर थिरक सकते हैं'
BSP की तैयारी: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने पिछले विधानसभा चुनावों में दिल्ली की 70 सीटों में से सभी पर प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी। पार्टी को केवल 0.71 फीसदी वोट ही मिल पाए थे। अब, BSP आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी तैयारियों में जुटी हुई है और पार्टी ने 70 सीटों पर फिर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी की योजना जनवरी के मध्य तक अपने पहले सूची के उम्मीदवारों का ऐलान करने की है।
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025 Date: दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, 5 फरवरी को मतदान; 8 को आएंगे नतीजे