Anil Vij on Delhi Elections 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पहले ही जीत का दावा कर चुकी है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि वो इस बार दिल्ली में सभी 70 सीटों पर जीत हासिल करेगी। वहीं अब विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने भी दावा किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा ही जीतेगी।
हरियाणा से छोड़ा, अश्वमेध का घोड़ा
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद हो चुका है। हमने पूरे देश में अश्वमेध का घोड़ा छोड़ दिया है। अब भाजपा जहां-जहां जाएगी, वहां विजयी होगी। हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हुआ, वहां भी भाजपा को जीत मिली। अब दिल्ली में भी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यहां भी भाजपा की जीत पक्की है। इसके बाद देश में कहीं भी चुनाव होंगे, वहां भाजपा की जीत होगी क्योंकि पीएम मोदी ने देश में राजनीति की दिशा बदल दी है।
#WATCH दिल्ली: हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, "हमने हरियाणा में भाजपा की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है। हमने सारे देश के अंदर अश्वमेध का घोड़ा छोड़ दिया है। जहां जहां जाएगा वहां भाजपा की विजय होगी। दिल्ली में भी भाजपा की विजय होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनीति की… pic.twitter.com/H1dmELfRGF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 8, 2025
ये भी पढ़ें: बीजेपी ने कर दिया जीत का दावा: पीएम मोदी का ये वीडियो जारी कर कहा, आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार
'शीशमहल आम आदमी पार्टी के लिए कब्रगाह बनेगा'
आज तक नेता जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करके झूठे-सच्चे वादे करके चुनाव जीता गया है। तीन बार तो 'गरीबी हटाओ' का नारा लेकर पार्टियां चुनाव जीती हैं। मोदी जी ने काम करने की राजनीति शुरू की है, जिसे जनता पसंद कर रही है। इसके कारण दिल्ली में भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने शीशमहल को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता खुद के रहन-सहन को दिखाकर गरीब बता रहे हैं। यही शीशमहल आम आदमी पार्टी के लिए कब्रगाह बनेगा।
किसानों के मुद्दे पर बोले अनिल विज
उन्होंने बॉर्डर पर बैठे किसानों को लेकर कहा कि वे किसान जहां बैठे हैं, वो पंजाब है और वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है। दिल्ली में किसानों के नाम पर चीख-चीखकर बात करने वाले आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता या उनके मुख्यमंत्री ने बॉर्डर पर बैठे किसानों से हालचाल तक नहीं पूछा। हालात ये हैं कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बनाई गई कमेटी और सरकार को कुछ आदेश दिए हैं, जिन पर अमल नहीं किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी डल्लेवाल के साथ किसी अनहोनी होने का इंतजार कर रही है, ताकि देश में इसका शोर मचाया जा सके।