Logo
दिल्ली में एक बार फिर 45 साल वकील ने तलाक के तनाव के चलते खुद को गोली मारकर अपनी जान ले ली है। यह मामला अतुल सुभाष और पुनीत खुराना जैसे अन्य मामलों से मिलता-जुलता है, जिनमें भी पति-पत्नी के बीच विवाद के कारण आत्महत्या हुई थी।

Lawyer suicide in Delhi: पति-पत्नी के बीच विवाद एक बढ़ती चिंता का विषय बनता जा रहा है। पिछले एक महीने में ही तीन ऐसे मामले सामने आना इस बात का प्रमाण है कि हमारे समाज में शादीशुदा रिश्तों में तनाव और टूटने के केस तेजी से बढ़ रहा है। राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में 45 साल के वकील समीर मेहंदीरता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, समीर अपनी पत्नी के साथ तलाक के मामले में लंबे समय से विवाद और तनाव का सामना कर रहे थे।  

परिवार के विवाद ने ले ली जान

समीर मेहंदीरता की शादी को 20 साल हो चुके थे। पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि वे अलग-अलग रहने लगे। बेटे के साथ पत्नी और बेटी के साथ समीर रह रहे थे। तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था, जिससे समीर लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। वहीं, पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों और बच्चों से पूछताछ की जा रही है। समीर को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।  

ये भी पढ़ें: अतुल सुभाष केस में आरोपियों को बड़ी राहत, बेंगलुरु सिटी सिविल कोर्ट ने दी जमानत

पुनीत खुराना और अतुल सुभाष केस की छवि

यह मामला दिल्ली और बेंगलुरू में हुई दो चर्चित आत्महत्या के मामलों की याद दिलाता है। दिल्ली में बेकरी मालिक पुनीत खुराना ने तलाक के विवाद के चलते आत्महत्या की थी। उन्होंने मरने से पहले वीडियो रिकॉर्ड किया था। दूसरा, बेंगलुरू के अतुल सुभाष ने भी तलाक और पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए अपनी जान ले ली थी। उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था। तलाक और वैवाहिक तनाव के चलते आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। यह घटनाएं न केवल समाज को झकझोर रही हैं, बल्कि रिश्तों में आई खटास के गंभीर परिणामों की ओर इशारा कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: पुनीत खुराना सुसाइड मामले में नया मोड़, ससुर ने किया था 2 करोड़ रुपये देने का वादा, फिर धमकी देने लगा?

5379487