GTB Hospital Murder Case: दिल्ली के जीटीबी हॉस्पिटल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती रियाजुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने फरार तीसरे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। आरोपी का नाम 19 वर्षीय मोइन बताया गया है। वह लक्ष्मी गार्डन, लोनी गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, आरोपी मोइन मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है और उसने जीटीबी अस्पताल की चार बार रेकी की थी।
पुलिस ने तीसरे आरोपी को दबोचा
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, आरोपी ने अपने साथियों अयान, अमन और शावेज के साथ मिलकर लगातार चार दिनों तक अस्पताल की रेकी की थी। इसने अपराध में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी छिपाया था। हत्या की मुख्य योजना के विफल होने की स्थिति में वह बैकअप योजना का हिस्सा था।
14 जुलाई को गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि 14 जुलाई को जीटीबी हॉस्पिटल में घुसकर पेट का इलाज करा रहे रियाजुद्दीन पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। बदमाश इसी वार्ड में भर्ती एक अन्य अपराधी वसीम को मारने आए थे, लेकिन गलती से रियाजुद्दीन को मारकर फरार हो गए थे। वसीम की ट्रांस यमुना क्षेत्र के एक बड़े गैंग से दुश्मनी चल रही थी।
जीटीबी के जिस 24 नंबर वार्ड में फायरिंग हुई। उसमें दो कमरे हैं। एक कमरे में एक बेड पर रियाजुद्दीन था, जबकि दूसरे कमरे में दाहिनी तरफ के दूसरे नंबर बेड पर वसीम था। दोनों के ही पेट पर थैली लगी हुई थी। यही कारण रहा कि शूटर धोखा खा गए और वसीम की जगह रियाजुद्दीन को गोली मारकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।