Arvind Kejriwal Reaction on Saif Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने ऑफिसियल अकाउंट एक्स पर पोस्ट के माध्यम से लिखा कि खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और इस कठिन समय में उनके परिवार को ताकत मिलने की कामना करता हूं।
घटना के बाद सुरक्षा पर सवाल
अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर गंभीर चिंता जाहिर की और कहा कि न केवल मुंबई बल्कि दिल्ली में भी लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह चिंता की बात है कि यह घटना बीजेपी शासित राज्य में हुई है, जहां नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
सैफ पर चाकू से हमले का क्या है पूरा मामला?
घटना 15 और 16 जनवरी की रात को सैफ अली खान के बांद्रा स्थित आवास पर हुई। मुंबई पुलिस के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ के घर में घुस आया और उनके साथ हाथापाई हुई। हमलावर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। सैफ को तत्काल लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर है।
Shocked to hear about the attack on Saif Ali Khan. Wishing him a speedy recovery and strength to his family during this difficult time. https://t.co/nWnO1BreWS
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 16, 2025
सैफ अली खान की टीम का आधिकारिक बयान
सैफ अली खान की टीम ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि उनकी सर्जरी सफल रही और वह खतरे से बाहर हैं। बयान में कहा गया कि डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं और वह रिकवरी में हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है। हम डॉ. नीरज उत्तमानी, डॉ. नितिन डांगे, डॉ. लीना जैन और लीलावती अस्पताल की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का धन्यवाद, जिन्होंने इस कठिन समय में प्रार्थनाएं और शुभकामनाएं दीं।
ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला: अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर 6 बार चाकू मारा, एक्टर लीलावती अस्पताल में भर्ती
पुलिस की जांच जारी
बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषी को पकड़कर कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि मनोरंजन जगत में सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बॉलीवुड में भी चिंता का माहौल है। कई अभिनेता और निर्देशकों ने इस घटना की निंदा करते हुए सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले के वक्त कहां थीं पत्नी करीना कपूर? जानें एक्ट्रेस का पहला बयान