Logo
Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने चुनावी वादों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली में सरकार बनने से महंगाई पर प्रहार होगा। 500 रुपए में सिलेंडर, फ्री राशन किट, फ्री 300 यूनिट बिजली दी जाएगी।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां फ्री की रेवड़ियां बाटने में लगी हुई हैं। पहले आम आदमी पार्टियी ने दिल्ली के वोटर्स को सभी फ्री योजना यूं ही लते रहने का आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं के लिए 2100 रुपए प्रति माह, बुजुर्गों को फ्री इलाज, पुजारियों को  युवाओं को विदेश में पढ़ने का मौका, ऑटो वालों की बेटियों की शादी में पैसे और उन्हें बीमा समेत कई वादे किए। इसके साथ ही कांग्रेस ने भी दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी बता दी हैं। 

देवेंद्र यादव ने गिनाईं मुफ्त योजनाएं

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में गैस सिलेंडर और मुफ्त में 300 यूनिट बिजली के साथ ही फ्री राशन किट देने का ऐलान किया है। इस राशन किट में पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर तेल, 6 किलो दाल और 250 ग्राम चाय पत्ती दी जाएगी। कांग्रेस ने कहा कि ये ऐसी राशन किट होगी, जो महिलाओं की रसोई की चिंता खत्म करेगी। इससे महिलाएं रसोई की चिंता छोड़कर अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगी। 

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी, इन पांच उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

इन योजनाओं का लाभ देने का भी किया ऐलान

इतना ही नहीं दिल्ली कांग्रेस के एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को 2500 रुपए प्रति माह देने की बात कही है। साथ ही दिल्ली के सभी परिवारों को 25 लाख तक की बीमा कवरेज योजना, युवाओं को अप्रेंटिस के लिए 8500 रुपए प्रति माह देने का भी ऐलान किया है। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने दिल्ली चुनाव का किया प्रचार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने महंगाई मुक्ति योजना को लेकर कहा कि कांग्रेस ने तेलंगाना में चुनाव के समय जनता से जो वादे किए थे, वो सभी वादे पूरे करने की कोशिश की गई है। इसी तरह अगर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है, तो हमने जो दिल्ली की जनता से वादे किए हैं, उन्हें पूरा करके दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनाइए और हम अपने वादे पूरे करके दिखाएंगे। शीला दीक्षित ने 15 सालों में दिल्ली का विकास करके दिखाया। मोदी और केजरीवाल में कोई अंतर नहीं है। दोनों का काम झूठ बोलने का है और दिल्ली की जनता ने दोनों को ही कई मौके दिए लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। दिल्ली में हालात सुधारने के लिए कांग्रेस को लाइए। 

ये भी पढ़ें: AAP विधायक नरेश बाल्यान को MCOCA मामले में जमानत नहीं, सचदेवा ने कहा- MLA का अपराधों में सीधा हाथ

5379487