Logo
Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार(16 जनवरी) तड़के एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद खून से लथपथ सैफ को बेटे इब्राहिम अली खान ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया। जानें क्यों?

Saif Ali Khan Attack: मुंबई के बांद्रा इलाके में गुरुवार (16 जनवरी) तड़के एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। हमले के बाद खून से लथपथ सैफ को बेटे इब्राहिम अली खान ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया। इब्राहिम सैफ को एक ऑटो रिक्शा में लेकर अस्पताल पहुंचे। अल सुबह करीब 3:30 बजे इब्राहिम ने पिता सैफ अली खली को लीलावती अस्पताल पहुंचा दिया। सैफ का इलाज जारी है और वह अब खतरे से बाहर हैं। सैफ पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर की तलाश जारी है। आइए जानते हैं कि आखिर इब्राहिम को खून से सने घायल पिता को ऑटो से अस्पताल क्यों ले जाना पड़ा। 

ऑटो में लीलावती अस्पताल ले गए इब्राहिम
बता दें कि इब्राहिम पिता सैफ के घर से कुछ ही दूरी पर बहन सारा के साथ रहते हैं। घटना के तुरंत बाद, करीना कपूर ने इब्राहिम को सैफ के घायल होने की सूचना दी। इब्राहिम तुरंत बांद्रा स्थित घर पहुंचे और सैफ को अस्पताल ले जाने की तैयारी की। लेकिन देर रात कोई ड्राइवर मौजूद नहीं था। ऐसे में इब्राहिम ने एक ऑटो रिक्शा लिया और पिता को अस्पताल ले गए। पुलिस के मुताबिक, सैफ को उनके एक स्टाफ और इब्राहिम ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ के शरीर पर छह घाव थे, जिनमें से दो बेहद गहरे जख्म थे। 

डॉक्टर रख रहे एक्टर की सेहत पर नजर
सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनकी सर्जरी की। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. नितिन डांगे ने सैफ की सर्जरी की, और बताया कि एक-दो दिन में उन्हें ICU से शिफ्ट कर दिया जाएगा। हालांकि, डॉक्टरों की टीम लगातार सैफ की निगरानी कर रही है। लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नरीज उत्तमानी ने बताया कि सैफ के शरीर पर 6 घाव पाए गए, जिनमें से दो गहरे थे। इन गहरे घावों में से एक रीढ़ की हड्डी और एक गर्दन के पास था।

रीढ़ से निकल रहा था फ्लूइड
लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक सैफ को अल सुबह करीब 3.30 बजे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल लाते वक्त सैफ की हालत बेहद गंभीर थी। उनकी रीढ़ के पास जख्म से फ्लूइड निकल रहा था। डॉक्टरों ने जब जांच की तो पाया कि चाकू का टुकड़ा फंसा है। ऐसे में बेहद सावधानी से सर्जरी करते हुए चाकू के टुकड़े को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही गले के पास के जख्म की भी सर्जरी की गई। शुक्र है कि गले पर किए वार में कोई अहम नस नहीं कटी। इसके साथ ही सैफ की कुछ प्लास्टिक सर्जरी भी की गई है। सैफ के हाथ पर भी चाकू से कई जख्म हुए हैं। 

घर में घुसे अज्ञात हमलावर की हरकत
मुंबई पुलिस के मुताबिक, यह घटना तड़के 2:30 बजे की है। एक अज्ञात व्यक्ति सैफ और करीना के बांद्रा (पश्चिम) स्थित घर में घुसा। घर में करीना कपूर और उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह भी मौजूद थे। जब घर की नौकरानी ने उसे रोका तो विवाद शुरू हो गया। सैफ ने बीच बचाव करने की कोशिश की।  इस दौरान चोर ने सैफ पर छह बार चाकू से हमला कर दिया। सैफ पर यह हमला बच्चों के कमरे में हुआ। हालांकि, सैफ अली खान ने चोर को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन चोर सैफ पर ताबड़तोड़ चाकू से हमले करने के बाद घर से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नौकरानी भी घायल, हालांकि मामूली चोटें आईं
इस हमले में सैफ की घर में काम करने वाली महिला नौकरानी भी घायल हुई है, हालांकि उसे मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि महिला ने ही चोर को सबसे पहले देखा। नौकरानी ने चोर को घर में घुसते हुए देखा तो शोर मचाया। चोर ने नौकरानी पर हमला करने की कोशिश की। इतने में शोर सुनकर सैफ तुरंत वहां पहुंच गए। इसके बाद चोर और सैफ अली खाने के बीच हाथापाई होने लगी। सैफ ने हमलावर का सामना किया। हमले में नौकरानी को मामूली चोटें आईं। इसके बावजूद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया।

सैफ के घर में ऐसा घुसा चोर
सैफ के घर में चोर घुसने का तरीका भी अजीब था। पुलिस के मुताबिक, चोर एक डक्ट के जरिए घर में घुसा होगा। शुरुआती जांच में यह शक जताया जा रहा है कि चोर इसी डक्ट से अंदर आया। हालांकि, सैफ के अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में हमले के दो घंटे पहले तक ना तो कई बाहर जाते नजर आया और ना ही अंदर दाखिल होते हुए। मुंबई क्राइम बांच पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान करने का दावा किया है। पुलिस ने दावा किया है कि संदिग्ध को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

सैफ की टीम ने जारी किया बयान
सैफ अली खान की टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि है कि घर में चोरी की कोशिश की गई थी। बयान में कहा गया है कि सैफ की हालत अब स्थिर है। उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। टीम ने मीडिया और फैंस से धैर्य बनाए रखने की अपील की और बताया कि यह एक पुलिस केस है, जिसमें पूरी जांच की जा रही है। करीना कपूर खान की टीम ने भी इसी तरह का बयान जारी किया और कहा कि उनका परिवार सुरक्षित है, जबकि सैफ का इलाज जारी है। 

5379487