Delhi Saket Mall fire: दिल्ली के साकेत स्थित सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मॉल में स्थित पीवीआर सिनेमा हॉल में फिल्म 'छावा' की स्क्रीनिंग के दौरान अचानक फिल्म पर्दे में आग लग गई। घटना के बाद सिनेमा हॉल में फायर अलार्म बजने लगे, जिससे वहां मौजूद दर्शकों में अफरातफरी मच गई। हालांकि, समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
आग लगने का समय और कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 4:15 बजे फिल्म के दौरान पर्दे के ऊपरी कोने में आग लग गई। धीरे-धीरे आग फैलने लगी, जिससे सिनेमा हॉल में हड़कंप मच गया। फायर अलार्म बजते ही दर्शकों ने तेजी से बाहर निकलना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंगग्विशर की मदद से आग बुझाने की कोशिश की, जिससे स्थिति नियंत्रण में आई।
दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शाम 5:42 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली। तुरंत दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
ये भी पढ़ें: 22 में से AAP के 21 विधायक 3 दिन के लिए सस्पेंड, जानें BJP ने किस MLA को अंदर रखा?
घटना का वीडियो आया सामने
घटना का 55 सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सिनेमा हॉल के पर्दे के दाईं ओर आग लगती दिख रही है। वीडियो में दर्शक हड़बड़ी में बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुछ लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। यह वीडियो थिएटर में मौजूद एक दर्शक ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया था।
सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ
फिलहाल इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस घटना ने एक बार फिर उपहार सिनेमा अग्निकांड की यादें ताजा कर दीं, लेकिन समय रहते उठाए गए कदमों के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
ये भी पढ़ें: RTI ने खोली केजरीवाल सरकार की पोल: सीएम से लेकर स्वास्थ्य मंत्री तक, जानें किस मंत्री ने कितने का बिजली बिल किया खर्च