Swati Maliwal News: दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा किया गया बड़ा खुलासा बवाल खड़ा कर सकता है। स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और उनके माता-पिता पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि आतिशी की मां तृप्ता वाही ने संसद हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी को रोकने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखा था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आतिशी के माता-पिता संसद हमले के संदिग्ध सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के बचाव में भी खड़े हुए थे। दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इस खुलासे ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।
स्वाति मालीवाल का खुलासा: आतिशी के माता-पिता का आतंकियों के प्रति झुकाव
स्वाति मालीवाल ने अपने एक्स पोस्ट में एक पत्र साझा किया, जिसे आतिशी की मां ने उस समय के राष्ट्रपति को लिखा था। इस पत्र में उन्होंने अफजल गुरु की फांसी रोकने की मांग की थी और उसे निर्दोष साबित करने का प्रयास किया था। स्वाति मालीवाल ने कहा, 'यह पत्र आतिशी की मां ने लिखा था, जिसमें उन्होंने अफजल गुरु को निर्दोष बताने की कोशिश की थी। इसमें कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करने वाले आतंकी मकबूल भट्ट का भी जिक्र किया गया है। उन्होंने कहा कि मकबूल भट्ट की फांसी से कश्मीर में माहौल बिगड़ गया था, इसलिए अफजल को माफ किया जाए।' स्वाति मालीवाल ने सीधा सवाल किया कि आतिशी जी, क्या आप देश के साथ हैं या अफजल गुरु के साथ? कृपया अपना स्टैंड साफ करें।
संसद हमले के आरोपी गिलानी का भी किया था बचाव
स्वाति मालीवाल ने अपने दूसरे पोस्ट में आतिशी के पिता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि आतिशी के माता-पिता ने संसद हमले के आरोपी सैयद अब्दुल रहमान गिलानी के समर्थन में भी लेख लिखा था। गिलानी संसद हमले का संदिग्ध था और कश्मीर को भारत से अलग करने की मांग करता था। 2016 में गिलानी ने कंस्टीट्यूशन क्लब में अफजल गुरु की याद में एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें देशविरोधी नारे लगे थे। इस कार्यक्रम के मंच पर आतिशी के माता-पिता भी बैठे थे। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि आतिशी के माता-पिता उन लोगों का समर्थन करते रहे हैं, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में गूंजेगा 'अफजल गुरु' का मुद्दा?
दिल्ली में चुनावी माहौल गरमाने के बीच यह खुलासा आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। अफजल गुरु और संसद हमले जैसे मुद्दे हमेशा से राजनीतिक रूप से संवेदनशील रहे हैं। अब सवाल यह है कि आतिशी और आम आदमी पार्टी इस पर क्या सफाई देंगे? क्या आतिशी इस पत्र की सच्चाई स्वीकार करेंगी? क्या वे अपने माता-पिता के विचारों से खुद को अलग करेंगी? क्या इस मुद्दे से दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा?
भाजपा और कांग्रेस ने उठाए सवाल
स्वाति मालीवाल के इस खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'अगर आम आदमी पार्टी के नेता और उनके परिवार देशविरोधी ताकतों का समर्थन करते हैं, तो यह जनता के सामने आना चाहिए। आतिशी को तुरंत अपने स्टैंड पर सफाई देनी चाहिए।' कांग्रेस नेता ने भी बयान दिया, 'राजनीति में विचारधारा महत्वपूर्ण होती है। अगर कोई नेता देशविरोधी ताकतों का समर्थन करता है, तो जनता को उसे जवाब देना चाहिए।'
ये भी पढ़ें: मुंडका सीट पर क्या हैं चुनावी समीकरण: जीत-हार में किसकी कितनी भूमिका, बुनियादी समस्याएं बदल सकती हैं खेल
क्या कहती है आम आदमी पार्टी?
इस खुलासे के बाद अब सबकी नजर आम आदमी पार्टी और खुद आतिशी की प्रतिक्रिया पर टिकी है। क्या वे इन आरोपों को स्वीकार करेंगी या इसे महज राजनीतिक प्रोपेगेंडा बताकर खारिज कर देंगी? फिलहाल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यह मुद्दा एक बड़ी राजनीतिक बहस का रूप ले सकता है।
ये भी पढ़ें: नोएडा की सोसायटी का फरमान: लिव इन कपल्स को जमा कराना होगा परिवार का परमिशन लेटर, जानें क्यों बनाया नियम?