Delhi Crime News: दिल्ली में ऑनलाइन फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है। यहां 49 रुपये में चिकन या अंडे लेने के ऑफर में एक बुजुर्ग ने 50 हजार रुपये से ज्यादा गवा दिए। बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर आरोपियों की छानबीन शुरू कर दी है।
दरअसल, पीड़ित बुजुर्ग नई दिल्ली इलाके के रहने वाले है। उन्होंने गूगल पर एक वेबसाइट पर चिकन और अंडे का ऑफर देखा। यह ऑफर उन्हें केवल 49 रुपये में मिल रहा था। वेबसाइट पर दावा किया जा रहा था कि चिकन या अंडा खरीदने पर आकर्षक ऑफर मिलेगा। ऐसे में 98 रुपये में दोनों खरीदने के लिए बुजुर्ग ने अपने क्रेडिट कार्ड से 98 रुपये की पेमेंट कर दी। जब ओटीपी आया तो उन्होंने डाल दिया। लेकिन, जब उनके पास बैंक से रुपये कटने की नोटिफिकेशन आई तो उनके होश उड़ गए। बुजुर्ग के खाते से 98 रुपये की बजाय 52,792 रुपये की ट्रांजैक्शन हुई थी। इसके बाद बुजुर्ग घबरा गए और उन्होंने कस्टमर केयर पर कॉल कर अपना क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कराया। फिर बैंक पहुंचे और बैंक के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद वह थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दी। जिस पर साइबर पुलिस ने अब केस दर्ज किया है। साइबर पुलिस उस अकाउंट को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। जिसमें बुजुर्ग के खाते से पैसे ट्रांसफर किए गए है। पुलिस का कहना है कि आज कल ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ ठग आनलाइन अच्छे ऑफर का बहकावा देते है और लोग उनके जाल में फंस जाते है। जैसी ही उन्हें ओटीपी मिल जाता है। वह लोगों के खाते से ट्रांजेक्शन कर लेते हैं। ऐसे में सावधान रहें और ऑनलाइन कोई भी सामान खरीदने से पहले संबंधित साइट के बारे में पता कर लें। कोशिश करें ये आप ऑनलाइन पेमेंट न करें। हमेशा कैश ऑन डिलीवरी का ही ऑप्शन चुनें।