Seema Sisodia News: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बीते दिन 26 फरवरी को एक साल पूरे हो गए। ऐसे में सीएम अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के विधायक और नेता कल राजघाट राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर गए थे। इसके बाद दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं ने सिसोदिया को याद करते हुए सलाम भी किया था। इस दौरान तमाम लोगों ने सोशल मीडिया पर सिसोदिया का सपोर्ट किया। अब मनीष सिसोदिया की पत्नी ने भावुक पोस्ट लिखी है।
सीमा सिसोदिया ने दिया धन्यवाद
सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि आज 26 फरवरी को मनीष पैरोल पर मुझसे मिलने आए। ठीक एक साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इस एक साल में हमें और हमारे परिवार को सपोर्ट, सम्मान, स्नेह, प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद। मुझे ईश्वर पर भरोसा है कि सत्य की जीत होगी।
एक साल पहले सिसोदिया की हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को पिछली साल 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। इसके ठीक एक महीने बाद जेल से ही सिसोदिया को ईडी ने भी गिरफ्तार कर लिया था। ऐसे में सिसोदिया दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपनी जमानत के लिए कई बार याचिका दायर कर चुके हैं। लेकिन हर बार उनकी याचिका खारिज हो जाती है। इसके चलते सिसोदिया एक साल न्यायिक हिरासत में हैं।
आप पर भड़की बीजेपी
बीते दिन 26 फरवरी को एक साल पूरे होने पर आप नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला। सीएम केजरीवाल ने कहा कि जांच एजेंसी ने सिसोदिया को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया। आज तक एजेंसी एक भी रुपये के घोटाले का सबूत पेश नहीं कर पाई है। वहीं, आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी जमकर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें:- सिसोदिया की गिरफ्तारी को एक साल पूरा, सीएम केजरीवाल ने विधानसभा में किया सलाम