Haryana Unrecognized Schools: हरियाणा में बहुत सारे स्कूल बिना मान्यता के ही चल रहे हैं। हाल ही में विभाग की ओर से आदेश दिए गए थे कि सभी जिलों में ऐसे स्कूलों की पहचान की जाए, जो फर्जी तरीके से चलाए जा रहे हैं। वहीं, अब विभाग की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई है।
इसके मुताबिक, हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के जिला पानीपत में ही 183 फर्जी स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों के पास शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता प्राप्त नहीं है। बता दें कि इनमें 54 प्राइमरी स्कूल, जिनमें प्लेवे से 5वीं तक बच्चे पढ़ते हैं और 129 मिडिल क्लास स्कूल, जिनमें 5वीं से 8वीं तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं।
अभिभावकों से शिक्षा विभाग की अपील
बिना मान्यता वाले स्कूलों की ये लिस्ट पानीपत शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई। विभाग का कहना है कि जिले में 183 स्कूल ऐसे हैं, जो सरकारी मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं यानी कि अवैध रूप से चल रहे हैं। साथ ही कहा गया कि इन स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के सर्टिफिकेट भी स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों से अपील की गई है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन ने करवाएं, जबकि अवैध स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हालांकि कहा गया है कि अगर ये स्कूल बच्चों को एडमिशन करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मान्यता से ऊपरी कक्षाओं में दाखिला दे रहे स्कूल
जिले में फर्जी स्कूलों के अलावा कुछ ऐसे स्कूल भी हैं, जिन्हें सरकार की ओर से मान्यता तो प्राप्त है। लेकिन, वे मान्यता से ऊपरी कक्षाओं में बच्चों का दाखिला कर रहे हैं। यानी कि अगर किसी स्कूल के पास 5वीं कक्षा तक की मान्यता है, तो वह कक्षा 8वीं तक के छात्रों को एडमिशन ले रहा है। इसी तरह जिन स्कूलों के पास 10वीं तक की मान्यता है, वे 12वीं तक के छात्रों का एडमिशन ले रहे हैं।
बता दें कि इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक लेवल पर टीमें बनाई गई हैं। इतना ही नहीं, विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों को आदेश दिया गया है कि अपनी मान्यता की कॉपी स्कूल गेट पर लगाएं। साथ ही अभिभावकों से कहा गया है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला न कराएं, वरना वे खुद अपने नुकसान के लिए जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के लोगों को झटका: प्रदेश में महंगी हुई बिजली, यहां जानिये जेब पर कितना पड़ेगा असर