Fire In Connaught Place: दिल्ली के कनॉट प्लेस (सीपी) में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। सीपी के बिक्कगने बिरयानी रेस्टोरेंट में दोपहर के समय भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर लीक होने के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आग की चपेट में आए 6 लोग
दरअसल, गुरुवार (13 मार्च) की सुबह करीब 11:55 बजे यह हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए। घायल लोगों की पहचान की जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक, इनमें दीपक (39), पीयूष (31), महिन्द्रा (25), एमडी अलार्म (21), सैरूद्दीन (28) और जनक (26) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से 3 लोग बेहद गंभीर स्थिति में हैं। सभी घायलों का इलाज दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एसआई जयपाल सिंह को दी गई है।
एलपीजी सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा
हादसे की सूचना पाकर 6 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाना शुरू किया और उस पर काबू पाया। जांच में सामने आया कि रेस्टोरेंट के किचन में एलपीजी सिलेंडर लीक हो गया था, जिसकी वजह से वहां पर आग लगी थी।
ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने साइबर ठग के गिरोह का किया पर्दाफाश, बिना ओटीपी और कार्ड खाता कर देता था खाली