Logo
Maternity Center in Kotla Delhi: दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास मेयर शैली ओबेरॉय ने किया गया। यह एक 24 बेड का जच्चा बच्चा केंद्र होगा।

Maternity Center in Kotla Delhi: राजधानी दिल्ली के कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र के कोटला मुबारकपुर इलाके में जच्चा बच्चा केंद्र का शिलान्यास मेयर शैली ओबेरॉय ने किया। इस दौरान कार्यक्रम उन्होंने कहा कि इस केंद्र में 24 बेड की सुविधा होगी। इस मौके पर नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार स्थानीय विधायक मदनलाल, सोमनाथ भारती और निगम पार्षद अनीता बसोया शामिल हुई। 

जच्चा बच्चा केंद्र डेढ़ साल में बनकर होगा तैयार 

मेयर शैली ओबरॉय का कहना है कि यह केंद्र करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार किया जाएगा। इसे बनने में लगभग डेढ़ साल का समय लगेगा, जिसके बाद यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को बेहतरीन सुविधा मिलेगी। वहीं, विधायक मदनलाल ने कहा कि हमने आठ साल पहले इस केंद्र को बनाने की योजना बनाई थी, लेकिन हम बीजेपी की गंदी राजनीति के चलते इस केंद्र को स्थापित नहीं कर पाएं। 

आगे कहा कि जैसे ही निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, वैसे ही मेयर शैली ओबेरॉय ने इस प्रोजेक्ट की फाइल को पास कर कोटला मुबारकपुर में जच्चा बच्चा केंद्र को स्थापित करने का संकल्प लिया था। इसके बनने के बाद यहां रहने वाली महिलाओं को किसी प्राइवेट अस्पताल में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यहां पर महिलाओं को सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। वर्तमान में डिफेंस कॉलोनी में 13 बेड के एक अस्पताल का शुभारंभ किया गया है, जो यहां की जनता के लिए पूर्ण है। 

एम्स में ऑनलाइन डैशबोर्ड संचालन की सुविधा शुरू

बता दें कि अब दिल्ली एम्स ने अपने ऑनलाइन डैशबोर्ड संचालन की सुविधा शुरू कर दी है। इसके जरिए मरीजों और उनके रिश्तेदारों को अब अस्पताल में मौजूद धर्मशाला के बेड और खाली कमरों की जानकारी ऑनलाइन मिलेगी। इस सुविधा से उन्हें अस्पताल के बाहर सोने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

5379487