Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के बीच दिल्ली पुलिस ने नकदी, शराब और ड्रग्स की रिकॉर्ड जब्ती की है। पुलिस के मुताबिक, इस बार चुनावी जब्ती पिछले चुनावों की तुलना में दोगुनी हुई है। स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) और राज्य पुलिस नोडल अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार 10.67 करोड़ रुपये की नकदी, 1.3 लाख लीटर अवैध शराब और 168 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किए गए हैं।
सख्त निगरानी से बढ़ी जब्ती की संख्या
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस बार सख्त निगरानी और चेकिंग की वजह से जब्ती की मात्रा में वृद्धि हुई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में पुलिसकर्मियों और नाकों की तैनाती से संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिली। चुनाव के दौरान फ्रंटलाइन इलाकों पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया ताकि अवैध शराब, नकदी और नशीले पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके।
कहां से बरामद हुई नकदी और शराब?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब्त की गई नकदी में एक स्कूटर की डिक्की से लाखों रुपये मिले इसके साथ ही एक कबाड़ी के पास से 47 लाख रुपये बरामद किए गए और तीन लोगों से एक कार में 87 लाख रुपये मिले हैं। इस संबंध में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है।
इसके अलावा, 70,000 से अधिक महंगे शराब के क्वार्टर और 11,508 यूनिट बीयर जब्त की गई। 90 फीसदी शराब पंजाब और चंडीगढ़ के लिए थी। बाकी शराब हरियाणा में सप्लाई के लिए थी। दिल्ली में इसे बकोली गांव (बाहरी दिल्ली) के एक गोदाम से बांटा जा रहा था। जांच में यह पता चला कि आरोपी हरियाणा में सख्त निगरानी के कारण पंजाब से शराब मंगा रहे थे। दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में पंजाब के आबकारी विभाग को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
एफआईआर और आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़े
दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस बार 406 एफआईआर दर्ज की गईं, जबकि पिछले चुनाव में यह संख्या 314 थी। इसके अलावा, 971 मामलों में दीवारों पर अवैध पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने के केस दर्ज किए गए। इनमें से 284 मामले राजनीतिक दलों से जुड़े थे।
ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: दिल्ली में आचार संहिता की उड़ी धज्जियां, कई जगह हाई वोल्टेज ड्रामा, सीएम आतिशी पर FIR दर्ज
दिल्ली चुनाव 2025 की अहम तारीखें
चुनाव आयोग ने 7 जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की, जिसके तहत 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे। दिल्ली पुलिस का कहना है कि वे आदर्श आचार संहिता के प्रभावी पालन के लिए कड़ी निगरानी रख रही है। आने वाले दिनों में चुनावी गड़बड़ी रोकने के लिए अभियान और तेज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में एनकाउंटर, पुलिस ने भलस्वा में बदमाशों को दबोचा, SHO घायल