Logo
आप नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी और राघव चड्ढा मंगलवार (4 फरवरी) को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी शिकायतें चुनाव आयोग को दी हैं और हमें निष्पक्ष चुनाव के लिए कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

Kejriwal Atishi Raghav Chadha Election Commission Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया। उन्होंने दिल्ली में कथित हिंसा और गुंडागर्दी की शिकायत दर्ज कराई और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। आप नेता अरविंद केजरीवाल, आतिशी और राघव चड्ढा मंगलवार (4 फरवरी) को चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि हमने अपनी शिकायतें चुनाव आयोग को दी हैं और हमें निष्पक्ष चुनाव के लिए कार्रवाई का आश्वासन मिला है।

दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर जगह-जगह हिंसा और गुंडागर्दी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से हमने सुनिश्चित करने को कहा कि डर के माहौल में लोग घर से बाहर निकलकर वोट डाल सकें।  

वोटर सेपरेशन की जताई आशंका

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की गुंडागर्दी और पुलिस की ज्यादती के चलते मतदाताओं को डराया जा सकता है, जिससे वे मतदान केंद्रों तक न जा सकें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति वोट डालने से वंचित न रहे।  

रात में मतदाताओं की ऊंगली पर काली स्याही लगाने का आरोप 

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि आज रात को बड़े पैमाने पर पैसे देकर या डरा-धमकाकर मतदाताओं की ऊंगली पर काली स्याही लगाई जा सकती है, ताकि वे वोट न डाल सकें। उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की।  

ये भी पढ़ें: Delhi Elections Rule: 5 फरवरी के दिन मौसम, मेट्रो, डॉक्यूमेंट्स और वोटिंग प्रोसेस से लेकर ट्रैफिक नियम तक, जानें हर जरूरी जानकारी  

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने आप नेताओं की शिकायतों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी एजेंसियां तत्पर हैं। पुलिस और प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाए। 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब देखना होगा कि मतदान के दिन सुरक्षा व्यवस्था कैसी रहती है।

ये भी पढ़ें: वोटिंग से पहले AAP मुसीबत में फंसी: दिल्ली हाईकोर्ट ने आतिशी को मानहानि का नोटिस जारी किया, इस दिन होना होगा पेश

5379487