Delhi Murder Case: दिल्ली में 500 रुपए को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान 20 साल के दिलशाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की शाम को न्यू उस्मानपुर इलाके के एक पार्क के पास एक नाबालिग घायल अवस्था में पाया गया। पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस घायल को जेपीसी अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
500 रुपए छीनने का विरोध करने पर उतारा मौत के घाट
पुलिस कहना है कि आरोपियों ने दिलशाद से जबरन 500 रुपए छीनने की कोशिश की। दिलशाद ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने दिलशाद पर चाकू से वार किए। दिलशाद ने खुद को बचाने के नाकाम प्रयास किये, लेकिन बचा नहीं पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सात साल की मासूम की हत्या: गला रेतकर उतारा मौत के घाट, जांच जारी
पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। इसके बाद पुलिस को तीन संदिग्ध आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस टीम ने शास्त्री पार्क इलाके में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में से एक 18 साल का शेख प्यारे है, जबकि दो अन्य आरोपी नाबालिग हैं।
मोबाइल और चाकू बरामद
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या में बरामद हुआ चाकू और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लियाहै। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की पूरी साजिश की जांच की जा रही है। साथ ही इन तीनों के अपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। आरोपी पहले भी ऐसी गतिविधियों में रहे है या नहीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को राहत: ऑटो में सफर के दौरान महिलाओं को लूटने वाले गैंग का भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार