NDMC Action in CP: दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में NDMC एक्शन मोड में नजर आ रही है। कनॉट प्लेस में पिछले तीन दिनों में NDMC ने 13 संपत्तियां कुर्क की हैं। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संपत्ति के मालिकों ने कर का भुगतान नहीं किया था, जिसके कारण उनकी संपत्ति कुर्क की गईं। ब्लॉक ए, बी, डी और ई के कुछ आउटलेट और स्टोर इस कार्रवाई में शामिल हैं। हालांकि NDMC के एक्शन के बाद कुछ मालिकों ने अपना बकाया कर चुका दिया है। 

एक महीने पहले भेजा गया था नोटिस

जानकारी के अनुसार, बकाया राशि का भुगतान न करने के मामले में डिफॉल्टरों को नोटिस भेजा गया था। उन्हगें एक महीने का समय भी दिया गया था लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद NDMC ने एनडीएमसी अधिनियम की धारा 100 के तहत कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त कर ली गईं। इसके बाद पांच संपत्ति मालिकों ने बकाया संपत्ति कर के रूप में 6 करोड़ रुपए जमा कराए। इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि 'जब तक ये लोग 31 मार्च तक संपत्ति कर का भुगतान करने के लिए लिखित में आश्वासन नहीं देते, तब तक संपत्ति को डी-अटैच नहीं किया जाएगा।'

क्या बोले नई दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख

वहीं नई दिल्ली के ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख अतुल भार्गव ने इस बारे में कहा कि NDMC की तरफ से दुकानों पर बहुत ज्यादा और अनुचित प्रोपर्टी टैक्स लगाया जा रहा है। वहींएक अ्य दुकानदार ने कहा कि नगर निगम की तरफ से कई दुकानों को निशाना बनाया गया है और संपत्ति कर के नाम पर करोड़ों की भारी रकम मांगी जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछले साल फरवरी और मार्च के महीने में भी दुकानदारों को ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था। 

एनडीएमसी ने दिया जवाब

हालांकि इस दावे पर एनडीएमसी की तरफ से कहा गया कि 'अगर डिफॉल्टर्स को ये गलत लग रहा है, तो मूल्यांकन रिकॉर्ड की जांच कर लें। नई दिल्ली इलाके में 15600 संपत्तियों के संपत्ति कर के लिए मूल्यांकन किया जाता है। इनमें 1600 सरकारी संप्तियां हैं और 14000 प्राइवेट संपत्तियां हैं। वहीं 1000 संपत्तियों को टैक्स से राहत दी गई है।' NDMC ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक 3200 डिफॉल्टर्स की पहचान की गई है, जिन पर 200 करोड़ रुपए का संपत्ति कर बकाया है। वहीं इस साल नगर निगम का लक्ष्य है कि वे इस वित्तीय वर्ष 1150 करोड़ रुपए इकट्ठा करेंगेष वहीं निगम की तरफ से पिछले वित्तीय वर्ष में 1030 करोड़ रुपए इकट्ठे किए गए थे। 

ये भी पढ़ें: Delhi Politics: सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में बीडब्ल्यू ब्लॉक का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश