Logo
NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर दिल्ली कांग्रेस की यूथ विंग ने प्रदर्शन कर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिखकर जांच करने की मांग की।

NDLS Stampede: 15 फरवरी की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर आरपीएफ ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दो ट्रेनें लेट थीं और उन ट्रेनों के यात्री प्लेटफॉर्म नंबर पर इंतजार कर रहे थे। इस बीच एक अन्य ट्रेन आने वाली थी, जिसका अंत समय में प्लेटफॉर्म नंबर बदल गया। इस कारण भगदड़ हुई और इसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। इस पर विपक्षी पार्टियों ने भारतीय रेलवे और केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया। वहीं अब इस मामले को लेकर दिल्ली कांग्रेस की यूथ विंग ने विरोध प्रदर्शन किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पुतले फूंके। साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने NHRC से जांच की मांग की है। 

दिल्ली कांग्रेस की यूथ विंग का प्रदर्शन

आज दिल्ली कांग्रेस के यूथ विंग ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की।  

देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र 

दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर जांच की मांग की है। देवेंद्र यादव ने बताया कि एनएचआरसी को पत्र लिखा गया है और इसमें भारतीय रेलवे को 18 मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया है। इसके लिए NHRC को ज्ञापन सौंपकर जांच समिति गठित करने और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है। 

ये भी पढ़ें: यात्रीगण सावधान! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बदले गए ये 5 नियम, अब इस फॉर्मूले से काबू होगी भीड़

'महाकुंभ के लिए यातायात की पर्याप्त व्यवस्था नहीं'

देवेंद्र ने कहा कि महाकुंभ के संगम में स्नान करना करोड़ों भारतीयों के लिए आस्था का प्रतीक है। राज्य सरकारें भी लोगों को महाकुंभ जाकर गंगा स्नान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं और सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर सुविधाओं की कमी है। महाकुंभ के लिए यातायात की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। 

हादसों की जिम्मेदारी क्यों नहीं ले रही भाजपा

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ में करोड़ों लोगों के स्नान का श्रेय ले रही है लेकिन ऐसे हादसों की जिम्मेदारी नहीं ले रही। भाजपा और केंद्र सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। देवेंद्र ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मांग की कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ और उन 18 लोगों की मौत की जांच होनी चाहिए। इसके लिए समिति का गठन किया जाए और इन मौतों के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें:- भगदड़ में जान गंवाने वालों में दिल्ली के हैं 8 लोग: उनमें 6 महिलाएं शामिल, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

5379487