Logo
New Delhi Railway Station: इस साल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू किया जाएगा, जिसमें स्टेशन पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही स्टेशन के आस-पास जाम से बचने के लिए फ्लाईओवर भी बनाए जाएंगे।

New Delhi Railway Station: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित सभी स्टेशनों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसी साल अप्रैल महीने से इस स्टेशन के पुनर्विकास का काम शुरू किया जा सकता है। इस परियोजना के लिए रेल भूमि विकास प्राधिकरण ने 2195.68 करोड़ रुपए का टेंडर भी जारी कर दिया है। साथ ही इस परियोजना को पूरा करने के लिए 45 महीने का समय रखा गया है। इस दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सभी वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी।

प्लान में क्या-क्या है शामिल?

जानकारी के अनुसार, इसी साल अप्रैल के महीने से काम शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। जिस कंपनी को टेंडर सौंपा गया है, वह जल्द ही रेलवे स्टेशन की सूरत संवारने का काम शुरू करेगी। परियोजना की 45 महीने की अवधि में स्टेशन के इमारत के विकास से लेकर सभी प्लेटफॉर्मों को पुनर्विकास किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन के आस-पास जाम की समस्या से निपटने के लिए 7 फ्लाईओवर, पार्सल टनल और कंक्रीट ट्रैक का भी निर्माण किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना की शुरुआत स्टेट एंट्री रोड की तरफ से की जाएगी। इसके तहत पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो लीनियर स्टेशन भवनों का निर्माण किया जाएगा और साथ ही आवागमन की सुविधा के साथ एयर कॉनकोर्स, वेटिंग एरिया, लिफ्ट और एस्केलेटर भी बनाए जाएंगे। इस परियोजना के दौरान कुछ ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर भेज दिया जाएगा। इससे यात्रियों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा, लेकिन ज्यादातर ट्रेनें इसी स्टेशन से ही चलाई जाएंगी।

5 चरणों में बनेंगे प्लेटफॉर्म

इस परियोजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्मों का भी नए सिरे से विकास किया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म नंबर-1 से लेकर 3 तक को तैयार करने में 4 महीने का समय लगेगा। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर-4 से 7 तक का निर्माण शुरू किया जाएगा। फिर तीसरे चरण में प्लेटफॉर्म नंबर-8 से 11 तक के प्लेटफॉर्म को तैयार किया जाएगा। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर-14 से 16 तक के प्लेटफॉर्म का काम किया जाएगा। सबसे आखिरी चरण में प्लेटफॉर्म नंबर-12 और 13 का निर्माण किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें: साल 2024 में पुलिस ने काटे 74 लाख चालान और वसूली 46 करोड़ रुपये, लोकसभा में पेश हुई रिपोर्ट

5379487