Logo
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांटेड आरोपी मोहम्मद सज्जाद आलम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) से गिरफ्तार कर लिया। यह आरोपी दुबई से दिल्ली लैंड हुआ था, तभी NIA की टीम ने उसे धर दबोचा।

NIA Detained PFI Member at Delhi Airport: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार के फुलवारी शरीफ पीएफआई मामले में वांटेड आरोपी मोहम्मद सज्जाद आलम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। आरोपी दुबई से भारत आया था और उसी दौरान एनआईए की टीम ने उसे दबोच लिया। इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है।

कौन है मोहम्मद सज्जाद आलम?

मोहम्मद सज्जाद आलम बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला है और प्रतिबंधित संगठन पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का मेंबर है। उसके खिलाफ एनआईए स्पेशल कोर्ट, पटना द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। एनआईए की जांच में पता चला है कि आरोपी संयुक्त अरब अमीरात, कर्नाटक और केरल स्थित सिंडिकेट के माध्यम से दुबई से बिहार में पीएफआई कैडरों को अवैध धन भेजने में शामिल था। इस धन का उपयोग प्रतिबंधित संगठन की आपराधिक और गैरकानूनी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारत में किया गया था।

क्या है PFI के लिए अवैध धन भेजने का मामला?

यह मामला मूल रूप से पीएफआई कैडरों की गैरकानूनी और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्तता से संबंधित है। इस मामले में जुलाई 2022 में फुलवारीशरीफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया है कि वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE), कर्नाटक और केरल स्थित सिंडिकेट के जरिए दुबई से बिहार में PFI कैडरों को अवैध धन भेजने में शामिल था। आरोप है कि प्रतिबंधित ग्रुप के मेंबरों ने देश में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए हानिकारक गतिविधियों के माध्यम से विभिन्न धर्मों और समूहों के सदस्यों के बीच आतंक का माहौल बनाने और धार्मिक दुश्मनी फैलाने की साजिश रची थी।

क्या है फुलवारी शरीफ मामला?

जुलाई 2022 में बिहार के फुलवारी शरीफ पुलिस ने यह मामला दर्ज किया था। आरोप है कि PFI के सदस्य देश में धार्मिक दुश्मनी फैलाने और विभिन्न समुदायों के बीच आतंक का माहौल बनाने की साजिश रच रहे थे। उनकी योजना भारत में इस्लामिक शासन स्थापित करने की थी। इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है। NIA की विशेष अदालत, पटना ने सज्जाद आलम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था और लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी ओपन किया गया था। NIA अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा, कांग्रेस भड़की, पीएम मोदी से मांगा जवाब

मामले में एनआईए की कार्रवाई

इस मामले में एनआईए ने राज्य पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को कुछ दिन बाद अपने हाथों में लिया था। एजेंसी ने अब तक इस मामले में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। मोहम्मद सज्जाद आलम की गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 18 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। साथ ही एनआईए इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पीएफआई के अन्य कौन-कौन से सदस्य इस साजिश में शामिल थे। एजेंसी ने इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में बदमाशों ने पहले छात्र से लूटा फोन फिर बोले- 5 हजार दो वापस दे देंगे

5379487