Noida School Bomb Threat: नोएडा में बुधवार सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शहर के कुल 4 स्कूलों को मेल के जरिए बम की धमकी दी गई है। इससे स्कूलों में चारों ओर अफरातफरी का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक, ईमेल में बच्चों को मारकर बदला लेने की धमकी मिली है। इस बारे में स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को लेकर मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए।

इन चार स्कूलों को मिली धमकी

नोएडा के चार बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसमें स्टेप बाय स्टेप, द हेरिटेज, ज्ञानश्री और मयूर स्कूल शामिल हैं। सूचना मिलते ही बच्चों को सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा किया गया। नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को सुबह इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर पर इन चार स्कूलों में मेल के जरिए बम की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूलों में पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

साइबर पुलिस कर रही मेल की जांच

बताया जा रहा है कि स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी केवल अफवाह है, क्योंकि इन सारे स्कूलों में छानबीन करने के बाद कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि धमकी भरे मेल को साइबर अपराध शाखा पुलिस को जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी केस दर्ज नहीं किया गया है। नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि मयूर स्कूल को छोड़कर बाकी सभी स्कूलों में क्लासेज चलनी शुरू हो गई हैं।

पहले भी मिल चुकी धमकी

बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले साल 20 दिसंबर को नोएडा के सेक्टर-126 स्थित एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके अलावा 17 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के भी एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने के लिए मेल आया था। हालांकि जांच के बाद इस फर्जी बताया गया था।

ये भी पढ़ें: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मास्टरमाइंड अरेस्ट, 12वीं का है छात्र