Logo
School Timing Change: ठंड और कोहरे के बढ़ते प्रकोप के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों की टाइमिंग पर असर हुआ है। नोएडा में आदेश जारी कर 8वीं कक्षा तक के स्कूलों को पढ़ाई 10 बजे से शुरू करने के लिए कहा गया है।

School Holiday Extended: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। नोएडा में स्कूल की टाइमिंग बदल दी गई है। आदेश के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक के बच्चों की  पढ़ाई सुबह 10 बजे से शुरू की जाएगी। साथ ही नोएडा में नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के स्कूल में 2 दिन तक के लिए छुट्टियों को घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा दिल्ली और गाजियाबाद में भी स्कूलों को लेकर नया आदेश जारी कर दिया गया है।

दिल्ली में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई

दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण बढ़ने से फिर से ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। जिसकी वजह से अब दिल्ली में गुरुवार से हाइब्रिड मोड यानी कि ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कक्षाएं संचालित की जाएंगी। बता दें सर्दियों की छुट्टियों के बाद 16 जनवरी गुरुवार से कक्षाएं आयोजित की जानी थी, लेकिन प्रदूषित हवा और कोहरे के कारण 8 वीं तक के बच्चों के साथ 9वीं और 11वीं की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित की जाएंगी। यह शिक्षा निदेशालय की ओर से देर रात को जारी किया गया।

गौतमबुद्धनगर में नई टाइमिंग

गौतबुद्धनगर में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि जिले में संचालित सभी बोर्ड के मान्यता प्राप्त स्कूलों में 16 जनवरी से कक्षाएं सुबह 10 बजे से संचालित किए जाएंगे। यह आदेश नर्सरी से लेकर 8वीं कक्षा तक तक लागू किए जाएंगे। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।

गाजियाबाद में क्या है आदेश?

गाजियाबाद में बढ़ते प्रदूषण के कारण 9वीं और 11वीं के बच्चों की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में कराए जाने का आदेश जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूलों को नया निर्देश आने तक इस आदेश का पालन करना जरूरी है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के चलते 10वीं और 12वीं की कक्षाओं को इस संबंध से बाहर रखा गया है। जिले में पहले से कक्षा 8वीं तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।

गुरुग्राम और फरीदाबाद में आज से खुले स्कूल

हरियाणा सरकार के आदेश पर 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। छुट्टियां खत्म होने के बाद आज गुरुवार से गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित अन्य जिलों में स्कूल खोल दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय की ओर से अभी कोई नया आदेश नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: Delhi Police: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आतिशी की NGO से कनेक्शन का आरोप

5379487