Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच अरविंद केजरीवाल और भाजपा के बीच पहले से ही पोस्टर वार चल रहा है। अब आम आदमी पार्टी ने एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है, जिसका नाम UNBREAKABLE है। इस फिल्म को लेकर आज 11.30 बजे स्क्रीनिंग होने वाली थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने रोक दिया है। इसके बाद से एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का शोर सुनाई देने लगा है।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म में क्या है?
कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल की इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Unbreakable) में आम आदमी पार्टी के 10 सालों का काम और जेल के दौरान उनके संघर्षों को दिखाया जाने वाला था। इसकी स्क्रीनिंग के लिए अरविंद केजरीवाल, आतिशी, संजय सिंह और अन्य नेताओं के साथ जाने वाले थे। हालांकि इसकी स्क्रीनिंग को रोक दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए कहा कि भाजपा ने ही इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले खुफिया एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट, केजरीवाल पर हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी
आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया कि ' भाजपा इस फिल्म को क्यों रोकना चाहती है। इस फिल्म को लेकर भाजपा इतना क्यों कर रही है? ये डॉक्यूमेंट्री आप नेताओं के जेल जाने पर बनी है। इसमें भाजपा सरकार के गैर कानूनी और गैर संवैधानिक कामों को उजागर किया गया है। सुबह 11.30 बजे इसकी स्क्रीनिंग होने वाली थी। दिल्ली भर के थिएटर में ये फिल्म न दिखाने के लिए धमकी दी गई है।'
#WATCH | Screening of AAP's documentary 'Unbreakable' | AAP National Convenor Arvind Kejriwal says "A film has been made on AAP, today we had a special screening of this film to the journalists. This morning, police reached there and stopped its screening. Under no law is it… pic.twitter.com/Vqdr7d6CCI
— ANI (@ANI) January 18, 2025
दिल्ली पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि 'आयोजन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई और ऐसे में इस तरह के आयोजन दिशानिर्देशों का उल्लंघन होगा। सभी दलों से आग्रह किया जाता है कि वे चुनाव नियमों और विनियमों का पालन करें। चुनाव की घोषणा हो जाने के कारण राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में किसी भी राजनीतिक दल को डीईओ कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से आवेदन करके अनुमति लेनी होती है, जो आम आदमी पार्टी की तरफ से नहीं किया गया।' वहीं अरविंद केजरीवाल ने इसको लेकर कहा कि ये एक प्राइवेट स्क्रीनिंग थी, जिसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं था लेकिन फिर भी भाजपा ने दिल्ली पुलिस से कहकर स्क्रीनिंग रुकवा दी। ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि स्क्रीनिंग के लिए परमिशन चाहिए।
"No permission was taken": Delhi Police on screening of AAP's documentary 'Unbreakable'; AAP alleges BJP interference
— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/HR3Ul9NpEX#DelhiPolice #AAP #DelhiElection2025 #AAPdocumentary pic.twitter.com/geJ9wPceco
क्या बोले भाजपा नेता
वहीं इस मामले को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि उस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में क्या है लेकिन आप जो स्क्रीनिंग दिखाना चाहती है, वो अब क्यों? जब जांच एजेंसी, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट साफ शब्दों में कागज के आधार पर कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में अहम सूत्रधार हैं, तब अरविंद केजरीवाल ने कुछ भी क्यों नहीं कहा? दिल्ली पुलिस को स्क्रीनिंग नहीं करानी है। वो जो स्क्रीनिंग यहां कराना चाहते हैं, उसे माननीय न्यायालय में दिखाएं क्योंकि अरविंद केजरीवाल को जमानत कोर्ट ने दी है और वहीं जांच चल रही है। हमारे कहने से अगर स्क्रीनिंग रुक सकती या हमारे कहने पर कुछ हो सकता, तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर ही नहीं आते। न्यायालय ने उन्हें बेल दी और न्यायालय ही इस मामले को देख रहा है, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं।
State President Shri @Virend_Sachdeva & MP Ms. @BansuriSwaraj are addressing a Press Conference. https://t.co/D6NoZlHN30
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 18, 2025
ये भी पढ़ें: मुश्किल में केजरीवाल और सिसोदिया, चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, गृह मंत्रालय ने ईडी को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट के नियमों का उल्लंघन कर रहे केजरीवाल!
बता दें कि अरविंद केजरीवाल पर शराब घोटाले को लेकर केस चल रहा है। उन्हें 13 सितंबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्तों पर जमानत दी थी। इसमें एक शर्त ये भी थी कि अरविंद केजरीवाल अपने शराब घोटाला मामले को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे। यहां अरविंद केजरीवाल जेल के पूरे मामले को ही दिल्ली में स्क्रीनिंग के जरिए दिखाना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी ने रिलीज किया ट्रेलर
देश के इतिहास के सबसे बड़े राजनीतिक षड्यंत्र को EXPOSE करती Documentary का धमाकेदार Trailer 🔥
— Aam Aadmi Party Delhi (@AAPDelhi) January 18, 2025
भाजपा ने इसी documentary की स्क्रीनिंग आज भारी पुलिस बल तैनात करके रुकवा दी। अब आप भी देखिए और बताइए भाजपा इस फिल्म से इतना क्यों डर रही? pic.twitter.com/DUzl7s5vvR
अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद चल रहा है और ऐसे में आम आदमी पार्टी ने अपनी फिल्म का ट्रेलर आधिकारिक एक्स अकाउंट पर रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी