Best Veg Thali in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ अपनी खानपान शैली को लेकर भी खासी प्रसिद्ध है। दिल्ली के लोग जिस तरह से सफेद मक्खन में डूबे पराठों का आनंद लेने के लिए मुरथल तक पहुंच जाते हैं, उसी तरह दिल्ली आने वाले लोग भी यहां प्रसिद्ध व्यंजनों की तलाश में रहते हैं। अगर आपका भी दिल्ली आने का प्रोग्राम है, तो आपको ऐसे अनूठे रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप देश के सभी राज्यों की बेस्ट डिश का स्वाद एक ही थाली में ले सकते हैं। एक थाली तो ऐसी है, जिसे आप चट कर गए तो लाखों रुपये भी इनाम में मिल सकते हैं। तो चलिये खास थालियों के लिए प्रसिद्धि पा रहे इस रेस्टोरेंट की मैन्यू और इसके ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

पीएम मोदी का नाम लेकर चट कर लें 56 इंच की थाली

दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित Ardor 2.1 रेस्टोरेंट वेज और नॉनवेज थालियों का अनूठा संयोजन पेश करता है। यहां 'मोदी जी 56 इंच' की थाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस रेस्टोरेंट के मालिक सुवीत कालरा के हवाले से बताया गया है कि अगर कोई भी शख्स 40 मिनट के भीतर यह थाली चट कर ले तो उसे इनाम में 8.5 लाख रुपये मिलेंगे। मोदी जी 56 इंच की वेज थाली 2599 प्लस टैक्स और मोदी जी 56 इंच की नॉनवेज थाली 2888 रुपये प्लस टैक्स के साथ मिल जाएगी। खास बात है कि नॉनवेज थाली में मांसाहारी के साथ शाकाहारी व्यंजन भी शामिल हैं। ऐसे में नॉनवेज के शौकीन लोगों के लिए डबल ऑफर जैसा है, जहां आपने इनाम राशि के साथ ही शाकाहारी व्यंजनों का भी स्वाद लिया है। 

एक थाली में पूरे भारत के बेस्ट व्यंजनों का स्वाद

Ardor 2.1 रेस्टोरेंट ने अपने मैन्यू में यूनाइटेड इंडिया थाली भी शामिल कर रखी है। इस वेज थाली की कीमत 2999 रुपये प्लस जीएसटी है। इस थाली में देश के सभी राज्यों की बेस्ट डिशेज को शामिल किया गया है। मसलन आंध्र प्रदेश की वेज बिरयानी, बिहार की पूरी सब्जी, छत्तीसगढ़ की सागो खीर, दिल्ली का पनीर बटर मसाला, गोवा का आचार, गुजरात का जलेबी फाफूड़ा, हरियाणा की पंचरंगी दाल, पंजाब का सरसों का साग, हिमाचल की हिमाचली छोले, केरल के रसम, झारखंड की चटनी समेत अन्य राज्यों से अन्य व्यंजन शामिल किए गए हैं। इसके अलावा एक मिनी यूनाइटेड थाली है, जिसे आप 999 रुपये प्लस टैक्स के साथ खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बेहतरीन ढाबे, जिनके आगे मुरथल के ढाबों का स्वाद फीका; एक बार अवश्य ट्राई करें

Ardor 2.1 रेस्टोरेंट में हर बजट की थाली

अभी तक आपको लग रह होगा कि थाली की कीमत बेहद ज्यादा है, लेकिन इसमें शामिल व्यंजनों को देखें तो चार सदस्यीय परिवार की भी भूख शांत हो जाएगी। यही नहीं, आप अकेले जा रहे हैं, तो भी आपको अपने बजट की थाली भी मिल जाएगी। यहां पुष्पा थाली महज 599 रुपये प्लस टैक्स के साथ मिल जाएगी, जबकि आम आदमी थाली 1499 प्लस टैक्स के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा भी कई थालियां हैं, जिसका आप बजट के अनुरूप चयन कर सकते हैं।

बहरहाल, जब भी आपका दिल्ली आना हो और आप खाने के शौकीन हैं, तो आपको एक बार मोदी जी 56 इंच की थाली का स्वाद अवश्य लेना चाहिए। अगर खेल खेल में यह पूरी प्लेट चट कर लेते हैं, तो आप न केवल अनोखे स्वाद की याद लेकर जाएंगे बल्कि 8.5 लाख रुपये की इनाम राशि भी आपकी जेब में होगी।

Disclaimer: यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से लिखी गई है। इस खबर में दिए गए तथ्यों की हरिभूमि डिजिटल पुष्टि नहीं करता है। इस खबर में दी गई जानकारियों पर अमल करने से पहले अपने स्तर पर पुष्टि अवश्य कर लें।