Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं और बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में आज नई दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 8 तारीख को दिल्ली में कमल खिलते ही (भाजपा की सरकार बनते ही) तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम रखने के लिए एनडीएमसी बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।
महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखा जाएगा तालकटोरा स्टेडियम का नाम
प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम का नाम मुगलों ने रखा था, जो इसे अपना स्विमिंग पूल मानते थे। बाद में इसे स्टेडियम बना दिया गया लेकिन इसका नाम नहीं बदला गया। अब इसकी प्रासंगिकता खो गई है और वाल्मिकी समुदाय के लोग महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एक बड़ी इमारत का नाम चाहते थे। इसलिए मैंने वाल्मीकि समाज के लोगों से वादा किया था कि नतीजों की घोषणा के बाद पहली एनडीएमसी बैठक में मैं तालकटोरा स्टेडियम का नाम महर्षि वाल्मीकि के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखूंगा और इसे पारित भी कराऊंगा।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | BJP candidate from the New Delhi Assembly constituency, Parvesh Verma says, "... Delhi's Talkatora Stadium was named so by Mughals who used it as their swimming pool. Now it has lost relevance. People of Valmiki community wanted a big… pic.twitter.com/hgaDjOdHoD
— ANI (@ANI) February 3, 2025
आम बजट को लेकर बोले प्रवेश वर्मा
वहीं एक सवाल का जवाब देते हुए नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि इस बार के बजट में आम जनता के लिए 12 लाख रुपए तक की इनकम से टैक्स हटा दिया गया है। ये आजाद भारत में सोचना भी मुश्किल है क्योंकि हमारे देश को गरीब देश कहा जाता है। इस बजट से आम लोगों को काफी फायदा होगा। जब से पीएम मोदी आए हैं, तब से विकास के काम तेज हुए हैं। 12 लाख तक की इनकम पर से टैक्स हटाना और आठवां पे कमिशन भी आने वाला है। इससे लोग आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और देशवासी मजबूत होंगे, तो देश भी मजबूत होगा।
ये भी पढ़ें: जबरदस्त चुनावी मुकाबला, उम्मीदवारों के अनोखे प्रचार अभियान ने खींचा लोगों का ध्यान, देखें वायरल वीडियो