Logo
Dera Sacha Sauda Ram Rahim: बरगाड़ी बेअदबी मामला को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस मामले में शामिल राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है।

Dera Sacha Sauda Ram Rahim: राम रहीम से जुड़े बेअदबी मामले को लेकर आज यानी 3 फरवरी सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। लेकिन अभी इस मामले में सुप्रीम कोर्ट से राम रहीम को कोई राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने पंजाब सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है। इस मामले को लेकर अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी। इसके अलावा बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब बेअदबी के आरोप में तीन मामलों में राम रहीम के खिलाफ निचली अदालत में चल रहा ट्रायल जारी रहेगा

पंजाब सरकार ने मांगा समय

जानकारी के मुताबिक,आज सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और के विनोद चंद्रन की बेंच ने इस मामले में सुनवाई की है। दरअसल पिछले साल 2024 मार्च में  पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट की तरफ से बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से जुड़े मामलों में निचली अदालत में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी गई थी। इस आदेश को पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी और राम रहीम को नोटिस भी जारी किया गया था। जिसके बाद आज पंजाब सरकार ने राम रहीम के जवाब के लिए सुप्रीम कोर्ट से 3 हफ्ते की समय की मांग की है। अब सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च को करेगा।

Also Read: बजट पर किसान भड़के, जगजीत डल्लेवाल बोले- MSP पर कोई भी राहत नहीं, मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगा आमरण अनशन

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल जून 2015 में  फरीदकोट के बुर्ज जवाहर सिंह वाला और बरगाड़ी में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई थी। इस मामले की जांच के लिए पंजाब पुलिस की तरफ SIT का गठन किया था। जांच के वक्त SIT ने पाया था कि इस मामले में गुरमीत राम रहीम को मुख्य आरोपी के तौर पर पाया गया था। राम रहीम के अलावा इस मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ तीन केस दर्ज किए गए थे। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तीनों मामलों को चंडीगढ़ जिला कोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया था।

Also Read: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली 30 दिन की पैरोल, 8 साल बाद पहुंचे सिरसा के आश्रम

5379487