Logo
दिल्ली पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तीन करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं।

Delhi News: दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम दिल्ली में झरेरा फ्लाईओवर से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इसके पास से करीब तीन करोड़ रुपये भी बरामद किए हैं। इनके पास से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है।

इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें एक खुफिया सूचना मिली कि चार लोग दो मोटरसाइकिल पर बड़ी मात्रा में नकदी ले जा रहे हैं। सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी की टीम ने इलाके में बैरिकेड लगाए और वाहनों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिल सवारों को रोका।

हवाला का धन होने का शक- पुलिस

इस दौरान पुलिस ने दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों को रोका जो दो बड़े काले झंडे लेकर जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने दो बैग से करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए। इसके आगे पुलिस का कहना है कि हमें शक है यह पैसा हवाला को धन हो सकता है। ऐसे में पुलिस पकड़े गए चारों लोगों से पूछताछ कर रही है और इतनी बड़ी नकदी के पकड़े जाने को लेकर हवाला के धन के पहलू से भी जांच कर रही है।

पकड़े गए सभी दिल्ली शाहदरा के रहने वाले

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए चारों लोग शाहदरा के रहने वाले हैं और उनकी आयु 22 से 27 वर्ष के बीच है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाला की रकम शाहदरा में एक कबाड़ विक्रेता की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बाद यह सूचना चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और आयकर अधिकारियों को दी गई।

jindal steel jindal logo
5379487