Delhi Police Encounter: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। यह घटना बाहरी दिल्ली के भलस्वा इलाके में हुई है, जहां पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3-4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में रानी बाग थाने के एसएचओ भी गोली लगने से घायल हो गए हैं। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भलस्वा इलाके के एक बिल्डिंग में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ वहां पर पहुंची।
सरेंडर करने के बजाय बदमाशों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, रानी बाग थाने के एसएचओ हथियारों से लैस पुलिस टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए भलस्वा इलाके में पहुंचे। पुलिस ने चारों ओर से बदमाशों को घेर लिया और फिर सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक्शन लिया। इस गोलीबारी के दौरान एसएचओ को एक गोली गोली छूते हुए निकल गई। हालांकि हमले के बावजूद एसएचओ ने एक बदमाश को काबू में कर लिया। बदमाश ने भागने की कोशिश में एसएचओ के सिर पर हथियार का बट मार दिया, जिससे वह घायल हो गए।
हथियार और कारतूस बरामद
यह मुठभेड़ सुबह करीब 4 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है। इसमें पुलिस ने बिल्डिंग में छिपे 3-4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जांच में आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए हैं। इसमें पांच अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, छह देसी कट्टे और 28 जिंदा कारतूस शामिल हैं। उत्तरी जिले के दिल्ली पुलिस के विशेष स्टाफ की टीम ने इस कार्रवाई कोल अंजाम दिया है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है और पुलिस पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि ये बदमाश किस गैंग से जुड़े हैं।
ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: दिल्ली के नरेला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, पांच को किया अरेस्ट, तीन को लगी गोली