ECI vs AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से चुनाव आयोग (ECI) पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इस बीच, चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भावुक कर देने वाला एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उसने आरोप लगाने के प्रयासों की निंदा की है।
संवैधानिक संयम बरतने का फैसला- चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने अपने ट्वीट में कहा कि तीन सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में ECI को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति पर ध्यान दिया, मानो यह एक एकल सदस्यीय निकाय है। आयोग ने संवैधानिक संयम बरतने का फैसला लिया है और ऐसे आरोपों को धैर्यपूर्वक सहन किया है। चुनाव आयोग ने साफ किया कि वह संवैधानिक मर्यादा बनाए रखेगा और किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आएगा।
आप लगातार चुनाव आयोग को घेर रही
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रचार के दौरान चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर कई सवाल उठाए थे। AAP का आरोप था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष तरीके से काम नहीं कर रहा। इस पर जवाब देते हुए ECI ने अपने ट्वीट में कहा कि बार-बार उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए गए, लेकिन उसने संविधान के दायरे में रहकर धैर्य बनाए रखने का फैसला किया।
चुनाव आयोग ने आगे कहा कि यह एक तीन सदस्यीय निकाय है, लेकिन इसे बार-बार एक सदस्यीय निकाय की तरह पेश करने की कोशिश की गई। आयोग ने स्पष्ट किया कि वह इन आरोपों से प्रभावित नहीं होगा और दिल्ली चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
भारत के चुनाव आयोग ने ट्वीट किया, "तीन सदस्यीय आयोग ने सामूहिक रूप से दिल्ली चुनावों में ECI को बदनाम करने के लिए बार-बार जानबूझकर दबाव बनाने की रणनीति पर ध्यान दिया, मानो यह एक एकल सदस्यीय निकाय है और इसने संवैधानिक संयम बरतने का निर्णय लिया है, तथा इस तरह के आक्षेपों को… pic.twitter.com/lTq7yJhGsc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 4, 2025
दिल्ली में बढ़ा चुनावी हंगामा, AAP नेता आतिशी पर FIR
वोटिंग से ठीक पहले कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बीती रात राजनीतिक हंगामे की खबरें आईं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। AAP ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ता झुग्गी बस्तियों के लोगों को धमका रहे हैं और उन्हें प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। AAP नेता आतिशी देर रात गोविंदपुरी थाने पहुंचीं और शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता कैश बांटकर वोटर्स को प्रभावित कर रहे हैं।
खास बात है कि आचार संहिता के उल्लंघन पर आतिशी के खिलाफ केस दर्ज हुआ तो चुनाव आयोग पर प्रहार और भी तेज हो गए। पुलिस के मुताबिक, दर्ज एफआईआर सरकारी कार्य में बाधा डालने और आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।
केजरीवाल का चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर आरोप
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ ही पुलिस केस दर्ज करवा दिया।
ये भी पढ़ें: Delhi Police Encounter: चुनावी माहौल के बीच दिल्ली में एनकाउंटर, पुलिस ने भलस्वा में बदमाशों को दबोचा, SHO घायल
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि खुले आम हो रही गुंडागर्दी के खिलाफ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया। तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये ऑफिशियल स्टैंड है- दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का काम आम आदमी पार्टी के खिलाफ खुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की गुंडागर्दी को संरक्षण देना है और दारू, पैसे और सामान बंटवाना है। अगर कोई उन्हें ये काम करने से रोकेगा तो उस पर पुलिस और चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने का केस किया जाएगा।
खुले आम हो रही गुंडागर्दी के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने पुलिस केस किया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2025
तो अब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का ये official stand है-
दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग का “काम” आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ ख़ुद गुंडागर्दी करना, बीजेपी की… https://t.co/9dQ3sTcsuZ
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में पैसे का खेला: नकदी ली.. दोगुनी पी शराब, दिल्ली पुलिस ने 406 मामले किए दर्ज