Logo
Noida Parking Area: नोएडा में अगले हफ्ते से 27 स्थानों पर नई पार्किंग की सुविधा शुरू हो जाएगी। प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-62 और सेक्टर-63 में वाहनों की सुविधा के लिए पार्किंग शुरू करने के तैयारी की गई है।

Noida Vehicle Parking: नोएडा के सेक्टर-62 और सेक्टर-63 में अगले एक हफ्ते के अंदर 27 नई पार्किंग शुरू हो जाएंगी। इसके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण की ओर से पूरी तैयारी शुरू कर दी है। नए पार्किंग उपलब्ध होने से लोगों को वाहनों को पार्क करने की सुविधा होगी। ऐसे में उन्हें सड़क का पास बाहर गाड़ी पार्क नहीं करना पड़ेगा। नोएडा के इन दो सेक्टरों में जल्द ही 27 जगहों पर पार्किंग शुरू हो जाएगी, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी।

दोनों सेक्टरों में शुरू होंगे कुल 27 पार्किंग

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-62 में टेंडर प्रक्रिया में एसएम कॉन्ट्रैक्टर को चुना गया है क्योंकि इस एजेंसी ने टेंडर पाने के लिए सबसे कम दर लगाई थी। अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर-62 के क्षेत्र में 15 जगहों को वाहन पार्क करने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-63 में पार्किंग चलाने के लिए मल्टी सर्विसेज एजेंसी का चयन किया गया है। इस क्षेत्र में कुल 12 जगहों पर वाहन पार्क किए जा सकेंगे। ऐसे में दोनों सेक्टरों में कुल मिलाकर 27 जगहों पर पार्किंग शुरू की जाएगी, जिसमें करीब 3 हजार से ज्यादा वाहनों को खड़े करने की सुविधा होगी।

अधिकारियों ने बताया कि करीब एक हफ्ते में इन जगहों पर पार्किंग की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। मौजूदा समय में गाड़ी खड़ी करने के लिए पर्याप्त जगह न होने की वजह से लोग गलत तरीके से गाड़ी पार्क कर देते हैं। इससे जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में पार्किंग शुरू होने से वाहनों को सही ढंग से खड़ा किया जा सकेगा।

अभी कोर्ट का आदेश आना बाकी

बता दें कि सेक्टर-62 और 63 में पार्किंग के टेंडर से जुड़ा मामला जिला कोर्ट में चल रहा है, जिसे लेकर 3 से 4 बार सुनवाई भी चुकी है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी कोर्ट का फैसला आना बाकी है। अगर फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आता है, तो सेक्टर-62 और 63 पार्किंग शुरू होने में कोई समस्या नहीं होगी। लेकिन अगर कोर्ट एजेंसी के पक्ष में फैसला सुनाता है, तो पार्किंग का यह कॉन्ट्रैक्ट ही समाप्त हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए अलर्ट, एक हफ्ते तक बंद रहेंगी 2 लेन, जानें वजह

5379487