Logo
Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से एक स्पेशल गाड़ी चलाने की घोषणा की गई, जिसकी वजह भगदड़ शुरू हो गई।

Delhi Railway Station Stampede: बीते शनिवार रात को दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों यात्रियों की संख्या हद से अधिक हो गई, जिसके चलते स्टेशन पर भगदड़ मचने से 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन से बाहर निकलने और ट्रेन में चढ़ने वाले लोगों की होड़ में यह हादसा हुआ है। लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) के मुख्य दुर्घटना चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक 18 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें से अधिकतर लोग दम घुटने की वजह से मौत हुई है।

स्पेशल ट्रेन की घोषणा से हुई भगदड़

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं, और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफार्म संख्या 12, 13 और 14 पर मौजूद थे। प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या हद से ज्यादा बढ़ चुकी थी। रेलवे पुलिस के अनुसार, 1,500 जनरल टिकट बेचे गए थे और यही मुख्य कारण था कि भीड़ बेकाबू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हर घंटे करीब 1,500 जनरल टिकट बेचे गए थे, जिसकी प्लेटफॉर्म 14 पर यात्रियों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि किसी के खड़े होने की भी जगह नहीं बची थी।

जानकारी के मुताबिक, प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसे हालात हो गए थे। लगातार बढ़ती भीड़ और अधिक टिकट बिक्री को देखते हुए रात करीब 10 बजे रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफार्म नंबर 16 से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी। इसके बाद प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़े सभी जनरल टिकट वाले यात्री फुट ओवरब्रिज पार करके प्लेटफॉर्म नंबर 16 की ओर भागने लगे।

ऐसे में अचानक से स्पेशल ट्रेन की घोषणा से भगदड़ शुरू हो गई। इस हादसे में भीड़ ने प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर बैठे बहुत से यात्रियों को कुचल दिया। इस दुखद हादसे में  9 महिलाओं, 4 पुरुषों और 5 बच्चों की मौत हो गई। बहुत से यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए।

ये भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर अचानक क्यों मची भगदड़? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई असली वजह

दम घुटने से हुई ज्यादा मौतें

जानकारी के मुताबिक, शुरुआत में सूचना आई थी कि भीड़ होने के चलते दम घुटने के कारण 4 महिलाएं बेहोश हो गई है। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि बेहोश होने वाली महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है और अभी उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक दिल्ली फायर ब्रिगेड को एक इमरजेंसी कॉल आया, जिसके बाद तुरंत चार गाड़ियों को भेजा गया। साथ ही एंबुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची।

इसके अलावा अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा रहे एक शख्स ने बताया कि उनकी 10:40 बजे आने वाली ट्रेन की रिजर्वेशन की टिकट थी। उसने बताया कि वे लोग स्टेशन पर 8:30 तक पहुंच गए थे। उस समय वहां पर बहुत ज्यादा भीड़ थी। अधिकारियों ने वहां पर पहुंचकर घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया। साथ ही उसने बताया कि 7:30 से 9:30 के बीच स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो गई। उसने कहा कि ट्रेन चली गई, लेकिन वह ट्रेन में बैठ नहीं पाए हैं। बता दें कि ज्यादातर घायलों को एलएनजेपी हॉस्पिटल ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें: कैसे फेल हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का क्राउड मैनेजमेंट, जानें भगदड़ के पांच बड़े कारण

5379487