Rahul Gandi Viral Video Paris wali Delhi: दिल्ली चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार को दिल्ली के एक दौरे के दौरान राहुल गांधी ने एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली की गंदगी का हवाला देकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने वीडियो में कहा कि देखो दिल्ली देखो। ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली- पेरिस वाली दिल्ली। इस दौरान राहुल गांधी ने नालों और गंदगी से भरी सड़कों की तस्वीरें दिखाईं। स्थानीय नेताओं ने भी शिकायत करते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि नाले की दीवार छह महीने में ढह गई, जोकि सरकारी भ्रष्टाचार का उदाहरण है।
जातिगत जनगणना और आरक्षण पर चुप्पी का आरोप
इसके साथ ही राहुल गांधी ने जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर भी अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार देने से कतराते हैं। राहुल गांधी ने केजरीवाल पर सवाल उठाया कि क्या केजरीवाल जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर स्पष्ट रुख अपनाएंगे?
मुस्लिम और ओबीसी वोटों पर कांग्रेस की नजर
जयराम रमेश ने भी इस मुद्दे पर केजरीवाल के पुराने वीडियो को शेयर किया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर कोई परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है, तो उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए। कांग्रेस ने इसे केजरीवाल की पिछड़े वर्गों के प्रति असंवेदनशीलता बताया। वहीं, सीलमपुर में हुई रैली के जरिए कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक को साधने की कोशिश की।
सीलमपुर, जहां 50 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम आबादी है, कांग्रेस का मुख्य फोकस बन गया है। दिल्ली में लगभग 12.9 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं, जो कई विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालते हैं। कांग्रेस का लक्ष्य ओबीसी और दलित वोटरों पर भी है। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से बढ़ाएगी। उन्होंने आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जातिगत मुद्दों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।
दलित वोटरों को साधने के लिए आंबेडकर का मुद्दा
राहुल गांधी ने भीमराव आंबेडकर के मुद्दे पर भी केजरीवाल सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस का दावा है कि दिल्ली में दलित वोटों पर कब्जा करने के लिए AAP की रणनीति कांग्रेस से प्रेरित है। लोकनीति-CSDS के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 17 फीसदी दलित वोटर हैं, जो कई सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
AAP और कांग्रेस में बढ़ी खींचतान
राहुल गांधी के बयानों के जवाब में AAP की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, दिल्ली चुनावों के लिए दोनों दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। बता दें कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की रणनीति जातीय और धार्मिक वोट बैंक को साधने की है। राहुल गांधी की रैलियों से यह साफ हो रहा है कि कांग्रेस मुस्लिम, दलित और ओबीसी वर्ग पर केंद्रित प्रचार कर रही है। कांग्रेस के कार्यक्रमों जैसे युवा उड़ान योजना, प्यारी दीदी योजना, और जीवन रक्षा योजना को रैलियों के जरिए जनता के सामने लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अश्विनी वैष्णव ने केजरीवाल के दावे को झूठा बताया, LG सक्सेना ने भी दी नसीहत
इसी क्रम में दिल्ली चुनावों से पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं। राहुल गांधी की आक्रामक रणनीति से यह साफ है कि कांग्रेस AAP को उसके ही गढ़ में चुनौती देने की तैयारी में है। वहीं, भाजपा भी इस मुकाबले में AAP और कांग्रेस दोनों पर निशाना साध रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली के 400 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, आतिशी की NGO से कनेक्शन का आरोप