Restaurant Cricket League RCL 2025: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा समर्थित रेस्टोरेंट क्रिकेट लीग (RCL) अपने तीसरे संस्करण के साथ एक बार फिर क्रिकेट और सामाजिक सरोकारों का शानदार मिश्रण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है। यह लीग 17 से 22 फरवरी 2025 तक इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी। इस अनूठे टूर्नामेंट में खेल, भोजन और समाज सेवा का बेमिसाल संगम देखने को मिलेगा। इसका खास मकसद खाद्य सुरक्षा, भूख उन्मूलन और टिकाऊ खाद्य प्रथाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ट्रॉफी का अनावरण
लीग की ट्रॉफी का अनावरण दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में किया गया। इस अवसर पर सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं लीग निदेशक अतुल वासन, इंडियन फेडरेशन ऑफ कलिनरी एसोसिएशन (IFCA) के अध्यक्ष शेफ मंजीत गिल, RCL के संस्थापक अरविंद कुमार और सह-संस्थापक अभिषेक भटनागर उपस्थित रहे।
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से RCL आगे बढ़ रहा है और यह पहल भूख-मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भोजन की बर्बादी को लेकर व्यक्त की गई चिंता का जिक्र करते हुए कहा कि अगर हम भोजन की बर्बादी रोकें, तो कई जरूरतमंदों का पेट भर सकता है।
RCL में आठ टीमों की भागीदारी
RCL 2025 में आठ टीमें भाग ले रही हैं, जो भारत की समृद्ध पाक संस्कृति को दर्शाती हैं। ये टीमें देश के प्रमुख रेस्टोरेंट और फूड ब्रांड्स द्वारा समर्थित हैं, जो विभिन्न राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का प्रतिनिधित्व करती हैं। आंध्र प्रदेश मिर्चीज (मोलेक्यूल एयर बार) अपने तीखे और मसालेदार स्वाद के लिए मशहूर है, वहीं दिल्ली दावत्स (बीकानेरवाला) उत्तर भारतीय व्यंजनों की समृद्धि को प्रदर्शित करता है। गुजरात ढोकला (बालाजी वेफर्स) गुजराती स्वाद का प्रतिनिधित्व करता है, जबकि जम्मू-कश्मीर कहवास (नाथू स्वीट्स) कश्मीरी व्यंजनों की पहचान को सामने लाता है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने की पंजाब के मंत्रियों और विधायकों संग बैठक
महाराष्ट्र मोदक (मंश बेकलॉजी) मराठी मिठास और परंपरा को दिखाता है, वहीं राजस्थान दाल बाटी (जयपुर अड्डा) राजस्थानी व्यंजनों की महक को मैदान में लाएगा। उत्तर प्रदेश कचौरी (कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया) यूपी के चटपटे स्वाद को प्रदर्शित करता है, जबकि उत्तराखंड गुलथियाज (बेल-ला मोंडे होटल्स) पहाड़ी व्यंजनों की विशेषता को दर्शाएगा। RCL 2025 के तहत दो विशेष चैरिटी मैच आयोजित किए जाएंगे, जिससे खेल और सामाजिक सेवा को जोड़ा जाएगा। हर टीम द्वारा हर 10 रन पर 100 जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे क्रिकेट का रोमांच भूख-मुक्त भारत के संकल्प से जुड़ेगा। सांसद रूडी ने कहा कि खाद्य असुरक्षा और कुपोषण आज दुनिया के सामने सबसे गंभीर चुनौतियों में से एक हैं।
योगेश्वर दत्त और शेफ शिप्रा खन्ना का समर्थन
इस लीग को ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, मास्टरशेफ इंडिया विजेता शेफ शिप्रा खन्ना सहित 17 सामाजिक प्रभाव वाले गणमान्य व्यक्तियों और अन्य भागीदारों का समर्थन प्राप्त है। भूख-मुक्त भारत पहल के तहत यह टूर्नामेंट पर्यटन मंत्रालय और आदि बोध फाउंडेशन के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य (SDG) 2030 के तहत भूख को समाप्त करने के अभियान को भी गति देगा।
ये भी पढ़ें- अनिल अंबानी की रिलायंस कैपिटल को मिला नया मालिक, अधिग्रहण की तारीख हुई कंफर्म