Logo
New Delhi Railway Station Rules: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद प्रशासन ने नियमों में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए अलग से एंट्री गेट बनाए गए हैं। 

New Delhi Railway Station Rules: 15 फरवरी को रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की जान गई और इसके बाद रेलवे प्रशासन की नींद खुली और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नियम बनाए जाने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने कई इंतजाम करने के साथ ही नियमों में भी बदलाव किए। पहले बिना टिकट यात्रा करने वालों पर अंकुश लगाया गया और साथ ही प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को भी अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है।

प्रयागराज जाने वालों के लिए अलग से एंट्री गेट

नई दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए जनरल टिकट धारकों की एंट्री के लिए अलग से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। जगह-जगह पर बैरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। स्टेशन के अंदर जाने  के लिए लोगों को कतार में प्रवेश करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों का इंतजार करने के लिए यात्रियों के लिए अलग से अस्थाई प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया है।

वहीं फुटओवरब्रिज पर निगरानी करने के लिए अलग से टीमें गठित की गई हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा जीआरपी पुलिस, आरपीएफ और सीआरपीएफ के साथ ही दिल्ली पुलिस के कर्मी भी बढ़ा दिए गए हैं। 

अब तक उठाए गए ये कदम

  • प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक
  • भीड़ बढ़ने पर एक सीमा से ज्यादा जनरल टिकट बिक्री पर रोक 
  • टिकट देखकर ही स्टेशन पर यात्रियों की एंट्री
  • स्टेशन पर सीढ़ियों और लैंडिंग क्षेत्रों में लोगों के बैठने पर अंकुश
  • सुरक्षाकर्मी और पुलिस फोर्स बढ़ी
  • कतार में यात्रियों की एंट्री
  • फुट ओवर ब्रिज पर खड़े होने की मनाही
  • ट्रेन के प्रस्थान के समय के अनुसार यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने की अनुमति
  • यात्रियों के इंतजार करने के लिए अस्थायी प्रतीक्षालयों का निर्माण
  • विश्राम शिविर में बनाए गए हेल्प डेस्क 

ये भी पढ़ें: रामलीला मैदान में होगा शपथग्रहण, सिंगर, एक्टर, से लेकर बाबा तक, ये दिग्गज होंगे समारोह में शामिल

5379487