Saurabh Bhardwaj targeted Parvesh Verma: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 8 फरवरी को भाजपा ने 27 साल बाद जबरदस्त वापसी की। इसके बाद 20 फरवरी को नई सरकार का गठन हुआ। इस सरकार में पहली बार विधायक बनीं रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, पंकज कुमार सिंह, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र सिंह इंद्रराज और कपिल मिश्रा ने कैबिनेट मिनिस्टर के तौर पर शपथ ली। खबरें थीं कि प्रवेश वर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक ऐसा कोई ऐलान नहीं हुआ है और प्रवेश वर्मा कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं। हालांकि अब इस बात को लेकर दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा की चुटकी ली है।
सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट
सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा, दिल्ली में तो खेला हो गया, दिल्ली देहात के भाई प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को डिप्टी स्पीकर बनाने की बात चल रही थी लेकिन बनाए नहीं गए। हालांकि ऐसी खबर भी नहीं आई कि उन्हें डिप्टी सीएम नहीं बनाया गया। वहीं अब बड़े प्यार से खबरों में डाल दिया गया कि प्रवेश वर्मा PWD मंत्री हैं।'
खेला हो गया !
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) February 23, 2025
दिल्ली में तो खेला हो गया।
हमारे दिल्ली देहात के भाई प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को तो Dy CM भी नहीं बनाया।
जानिए क्यों , देखिये नीचे दिया मेरा YouTube लिंक https://t.co/Q83oxnDXpP pic.twitter.com/M8zJY3NqSd
ये भी पढ़ें: पूछता है भारत...हार के बाद कहां गायब हुए केजरीवाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्टर
दिल्ली की राजनीति बड़ी दिलचस्प
सौरभ ने आगे कहा कि दिल्ली की राजनीति बड़ी दिलचस्प है। आप जाट हैं और ये आपके लिए फायदेमंद था। कहीं जाट होने के कारण ही तो प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया। उन्होंने आगे कहा कि 'भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाकर दिल्ली में वापस लौटी है और उनकी सीएम ने शपथ ली। उस दौरान जो तस्वीर बार-बार सोशल मीडिया और मीडिया में दिखाई जा रही थी वो नई दिल्ली से जीते विधायक और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा की थीं। इसका कारण ये है कि प्रवेश वर्मा ने जिस तरह से चुनाव लड़ा, चुनाव के समय जो हथकंडे आजमाए और प्रशासन ने जिस तरह से उनका साथ दिया। उससे वो अरविंद केजरीवाल को हराने में कामयाब रहे, जो बड़ी बात है।'
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के जॉइंट किलर हैं प्रवेश
सौरभ ने आगे कहा कि इससे ये साफ प्रतीत हो रहा था कि प्रवेश वर्मा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के जॉइंट किलर हैं। उस समय जिस तरह प्रवेश के हाव भाव थे, उससे साफ था कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री वही बनेंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कहीं जाट होने के कारण ही प्रवेश वर्मा मुख्यमंत्री बनते-बनते तो नहीं रह गए।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया सेवा सप्ताह का आयोजन: साइबर क्राइम रोकने के बताए 5 तरीके, अपराधियों को मिलेगी मात