Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। रविवार, 23 फरवरी 2025, को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए भारत के लिए वनडे में बतौर फिल्डर सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने यह रिकॉर्ड चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में अपने 157वें कैच के साथ बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 156 कैच पकड़े थे।
सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (ODI)
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 218
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 160
विराट कोहली (भारत) - 157*
मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत) - 156
रॉस टेलर (न्यूजीलैंड) - 142
सचिन तेंदुलकर (भारत) - 140
Safe hands 🔝
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
Virat Kohli now holds the record for taking the most catches as a fielder in ODIs for #TeamIndia 🙌
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/ZAxFmIFCnB
बल्लेबाजी में भी बनया रिकॉर्ड
विराट कोहली ने बल्लेबाजी भी इतिहास रच दिया है। वह सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही, अगर वह पाकिस्ताने के खिलाफ इस मैच में 81 रन बनाते हैं, तो वह रिकी पोंटिंग (27,483 रन) को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।
1⃣4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI RUNS for Virat Kohli 🫡🫡
— BCCI (@BCCI) February 23, 2025
And what better way to get to that extraordinary milestone 🤌✨
Live ▶️ https://t.co/llR6bWyvZN#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli pic.twitter.com/JKg0fbhElj
भारत-पाकिस्तान मुकाबले का हाल
इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है, जहां फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
पाकिस्तान: इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेटकीपर), सलमान आगा, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।