Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन की बहुत सी पार्टियां आम आदमी पार्टी के समर्थन में उतरी हैं। ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, हनुमान बेनीवाल के साथ ही तमाम राजनेताओं ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दे दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी के दोस्त कहे जाने वाले समाजवादी पार्टी के संयोजक अखिलेश यादव अब अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली में प्रचार करेंगे। साथ ही ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से 'बिहारी बाबू' यानी शत्रुघन सिन्हा भी दिल्ली में चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं। 

अखिलेश यादव और शत्रुघन सिन्हा कब करेंगे रैली

बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के सांसद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दिल्ली आएंगे। अखिलेश यादव 30 जनवरी को रिठाला में अरविंद केजरीवाल के साथ एक रोड शो करेंगे। वहीं शत्रुघन सिन्हा भी एक या दो फरवरी को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरे पांच अरबपति उम्मीदवार, 3 कंगाल प्रत्याशी भी लड़ रहे चुनाव

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल ने किया AAP का समर्थन

वहीं AIUDF के चीफ बदरुद्दीन अजमल ने भी आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए लोगों से अपील की कि वो आम आदमी पार्टी को वोट करें। बदरुद्दीन ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'देश के हालात खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में मैं सेक्युलर वोटर्स से अपील करता हूं कि वो लोग न कटें और न ही अपने वोटर्स को कटने दें। अपने सभी वोट आम आदमी पार्टी को समर्थन दें और अरविंद केजरीवाल के समर्थन में वोट करें। दो बार की तरह इस बार भी उन्हें वोट दें, ताकि वे एक बार फिर मुख्यमंत्री बनके आपकी खिदमत कर सकें।' 

सुधांशु त्रिवेदी ने साधा निशाना

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'बदरुद्दीन अजमल बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थक हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। इससे ये साफ हो गया है कि इंडी गठबंधन को एक नया साथी मिल गया है।' सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बदरुद्दीन अजमल लगातार असम के उसी क्षेत्र से सांसद चुनकर आते रहे, जिसे असम और पूरे पूर्वोत्तर का मिनी बांग्लादेश भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बांग्लादेशी घुसपैठियों के सहारे चुनाव जीतने का ख्वाब पाल रही थी और इसी वजह से ये लोग फर्जी वोट बनवा रहे थे। अब अजमल के इस बयान के बाद पर्दे के पीछे का खेल सामने आ गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में देने जा रहे हैं वोट? यहां जानें पोलिंग बूथ ढूंढने का स्टेप-बाय-स्टेप तरीका