Logo
स्पेशल सेल टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट से ड्रग सप्लाई करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह एक साल से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भागने की तैयारी में था।

Drug Supplier Arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट से ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुताबिक, आरोपी पंजाब का रहना वाला है। स्पेशल सेल में आरोपी के खिलाफ तस्करी का एक मामला दर्ज है। पुलिस को इसकी एक साल से तलाश थी। ये गिरफ्तारी से बचने के लिए कनाडा भागने की तैयारी में था।

अंतरराज्यीय नारकोटिक्स कार्टेल का था सरगना

पुलिस ने आरोपी की पहचान गांव किला जीवन सिंह अमृतसर पंजाब निवासी कंवरबीर के रूप में बताई है। स्पेशल सेल की टीम फरार कंवरबीर के बारे में जानकारी हासिल कर रही थी। वह अंतरराज्यीय नारकोटिक्स कार्टेल का सरगना था। पुलिस के मुताबिक, 18 फरवरी, 2023 को कंवरबीर सिंह के दो साथियों की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिनकी पहचान रणबीर सिंह और लोयंगम्बा इटोचा के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी से पहले भी एक साथी कंवलदीप सिंह पकड़ा गया था। पुलिस ने कंवलदीप के पास से काफी मात्रा में अफीम बरामद की थी। इस अफीम को मणिपुर के एक ड्रग सप्लायर से खरीदा गया था। इस मामले में भी कंवरबीर शामिल था।

कनाडा भागने की थी तैयारी

इस संबंध में पुलिस आगे बताया कि आरोपी कंवरबीर सिंह को पकड़ने के लिए उसके ठिकानों पर कई छापे मारे गए, लेकिन वह एक बार नहीं मिला। इसी बीच सूचना मिली कि आरोपी शेफ की नौकरी के लिए भारत से भागने के फिराक में है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया। इसी बीच उसके दिल्ली एयरपोर्ट पर आने की जानकारी मिलने पर स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

5379487