Logo
Delhi News: दिल्ली के खजूरी खास में एक तीन साल का बच्चा खेलते समय पास में खुले पड़े नाले में गिर गया। इस हादसे में बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Delhi News: दिल्ली में एक मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक तीन साल की नाले में गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था और वो खेलते हुए नाले में गिर गया था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को बाहर निकाला गया। पुलिस बच्चे को जेपीसी अस्पताल लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने जिम्मेदार अधिकारियों को अपने बच्चे की ममौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोन कॉल के जरिए मिली सूचना

दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें एक फोन कॉल के जरिए 3 साल के मासूम बच्चे के नाले में गिरने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को उस खुले पड़े नाले से निकलवाया। मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में धारा 106 बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। 

मंगलवार को हुआ हादसा 

बता दें कि ये हादसा 21 मार्च 2025, शुक्रवार दोरहर 1.39 मिनट पर हुआ था। एक बच्चा बाहर खेल रहा था, वो पास में ही खुले पड़े नाले में गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस मामले में आगे की जांच की जा रही है। परिजनों ने नाला खुला होने को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

लापरवाही के कारण हो चुके हैं कई हादसे  

दिल्ली-एनसीआर में बहुत से ऐसे केस सामने आए हैं, जिसमें खुले सीवर और नालों में गिरने के कारण बच्चों की मौत हुई। हालांकि इसके बावजूद भी अधिकारियों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही। एक के बाद एक ऐसे मंजर प्रशासन के काम पर सवाल उठाते हैं। इस लापरवाही के कारण बहुत से मासूमों की जिंदगी चली जाती है।

ये भी पढ़ें: नहीं दिया शादी का कार्ड... तो चला दी गोली: दूल्हे का पिता अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार

jindal steel jindal logo
5379487