Logo
Viral Fever: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायरल बुखार तेजी से बढ़ रहा है। इस वायरल बुखार को लोग साधारण बुखार समझ रहे हैं। हालांकि ये बुखार उससे कहीं ज्यादा खतरनाक है। 

Viral Fever in Delhi NCR: बदलते मौसम के साथ बीमारियां बढ़ने लगती हैं। सर्दी खांसी और बुखार जैसी समस्याएं तो आम हैं। वहीं कोविड 19 के बाद से कई तरह के वायरस फैसल रहे हैं। दिल्ली-एनसीआर में एक अलग तरह का वायरल बुखार फैल रहा है। लोग इसे आम बुखार समझ रहे हैं लेकिन ये अलग है। साधारण बुखार ठीक होने में 4-5 दिन का समय लगता है लेकिन ये बुखार सही होने में 15 से 20 दिन लग जाते हैं। अगर आप या आपके परिजन बुखार से परेशान हैं, तो डॉक्टर को दिखाकर ही दवा दिलाएं। 

नए वायरल फीवर के लक्षण क्या हैं?

बता दें कि ये बुखार नॉर्मल से ज्यादा खतरनाक है। इस बुखार में सर्दी जुकाम के साथ बुखार, शरीर कांपना, उल्टी, दस्त, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, कमर दर्द, थकान और कमजोरी जैसी समस्याएं लंबे समय तक महसूस हो सकती हैं। ऐसे में डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवाई लें। इस वायरल फीवर के दौरान बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट तक को पार कर जाता है। 

ये भी पढ़ें: Delhi Anganwadi: वर्किंग पेरेंट्स के लिए खुशखबरी, आंगनवाड़ी में फ्री मिलेगी 'Creche' सर्विस

वायरल बुखार से कैसे करें बचाव

ये वायरल फीवर अन्य वायरल फीवर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है। इससे बचने के लिए कोविड जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। 

  • सर्दी-जुकाम की समस्या वाले लोगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें। 
  • घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाकर रखें। 
  • किसी को बुखार हो, तो उससे दूर रहें। 
  • हाथों को बार-बार धोते और सैनिटाइज करते रहें। 
  • भीड़ में जानमे से बचें। 
  • एसी चलाकर न रखें।
  • फ्रिज का इस्तेमाल करने से बचें। 
  • ज्यादा तेज पंखा चलाकर न सोएं।
  • ठंडा खाने से परहेज करें। 
  • घर का बना ताजा खाना खाएं।
  • मौसमी फल और सब्जियों का सेवन करें। 

कैसे करें इलाज?

अगर आपको बुखार होता है, तो सबसे पहले डॉक्टर से परामर्श करें और खुद इलाज करने से बचें।  हर बुखार अलग तरह का होता है, तो डॉक्टर बुखार के लक्षणों को समझकर उसके अनुसार दवाई देंगे। इसलिए डॉक्टर को बिना दिखाए ओवर द काउंटर दवाएं न खरीदें। इससे बुखार उतर जाएगा लेकिन सही ढंग से इलाज न मिल पाने के कारण बुखार चढ़ता और उतरता रहेगा। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को सौगात: सीएम रेखा गुप्ता ने 5100 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की, बोलीं- हर वादा पूरा करेंगे

5379487