Delhi Politics: दिल्ली में राजनीतिक उथल-पुथल जारी है। राजधानी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत सभी आप विधायक विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले दिनों आतिशी ने सदन में भाषण भी दिया था, इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आतिशी के बयान में निराशा और हताशा साफ नजर आती है। अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को बार-बार कार्यवाहक मुख्यमंत्री बताया, जिसके पास अपनी शक्ति नहीं हो।
'आतिशी को कानूनी प्रक्रिया पता होना चाहिए'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार आतिशी को कार्यवाहक मुख्यमंत्री कहा। बता दें कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही महिला समृद्धि योजना का मुद्दा आतिशी जोरों-शोरों से उठा रही है। सदन में भी आतिशी ने इस मुद्दे को उठाया था। इसको लेकर सचदेवा ने कहा कि आतिशी खुद एक संवैधानिक पद पर रह चुकी हैं, उन्हें कुछ कानूनी प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। किसी भी योजना के लिए बजट पास होना जरूरी है, जिसके लिए कैबिनेट की मंजूरी जरूरी है।
#WATCH | On the statement of LoP Atishi in the Assembly, Delhi BJP President Virendra Sachdeva says, "Former Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal repeatedly called Atishi the acting Chief Minister. I see more disappointment and frustration in Atishi's statement, she herself has… pic.twitter.com/B7fJtauFqh
— ANI (@ANI) March 9, 2025
सचदेवा ने कहा कि हमने कल वह काम किया और इसके लिए 5100 रुपये आवंटित किए। हमारी प्रतिबद्धता है कि हम हर वादा पूरा करेंगे। बता दें कि कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता एक ही मंच पर थे और दिल्ली में महिला समृद्धि योजना का ना सिर्फ ऐलान किया, बल्कि इसके लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित भी किए।
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को लेकर बोले सचदेवा
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसको लेकर भी सचदेवा ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत विश्व विजेता बनेगा और मैं भारतीय टीम को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं। मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि वे देश का नाम रोशन करेंगे। सचदेवा के अलावा सीएम रेखा गुप्ता ने भी आज सुबह मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
ये भी पढ़ें:- IND-NZ Final: हाउ इज द जोश... सीएम रेखा गुप्ता ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, दिल्ली पुलिस ने न्यूजीलैंड पर कसा तंज