Delhi Anganwadi: आज के समय में लगभग सभी पेरेंट्स वर्किंग होते हैं। ऐसे में उनके लिए बच्चों की परवरिश कर पाना मुश्किल होता है। घर पर बच्चों को सेफ्टी के नजरिए से अकेला छोड़ना मुमकिन नहीं होता। कई बार ग्रैंड पेरेंट्स के पास बच्चों को छोड़कर काम पर जाते हैं। अगर ग्रैंड पेरेंट्स न हों, तो घर पर रहने वाले रिश्तेदारों या किसी मेड के पास बच्चों को छोड़कर काम पर जाना पड़ता है।
पेरेंट्स की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के कई स्कूलों में क्रेच की सुविधा दी जाती है। बच्चों के पेरेंट्स के आने तक बच्चों को स्कूल में ही रखा जाता है। हालांकि अभी तक केवल निजी स्कूलों में ही ये सुविधा है लेकिन अब दिल्ली की आंगनवाड़ी में भी इसकी सुविधा शुरू की जाएगी। दिल्ली आंगनवाड़ी में उच्च सुविधाओं के साथ क्रेच की फैसिलिटी दी जाएगी, जो पेरेंट्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा।
क्या है पहल का उद्देश्य?
दिल्ली आंगनवाड़ी में उच्च सुविधाओं के साथ क्रेच की फैसिलिटी शुरू की जा रही है, जो बिल्कुल मुफ्त होगी। बच्चों को बेहतर देखभाल और सुरक्षित वातावरण के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधाओं से लैस करने के लिए काम कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य है कि कामकाजी महिलाओं को मदद करके बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा दिया जा सके।
क्रेच में मिलेंगी ये सुविधाएं
आंगनवाड़ी में क्रेच सुविधा शुरू होने के बाद बच्चों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। इसमें खिलौनों से लेकर खाना और पढ़ाई तक शामिल है। आंगनवाड़ी के क्रेच में क्रैडल, पौष्टिक खाना और 6 महीने से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए खिलौने मौजूद कराए जाएंगे। बच्चों के लिए डाइट चार्ट तैयार किया जाएगा। विभाग की न्यूट्रिशनिस्ट टीम की तरफ से फूड प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसमें बढ़ते बच्चों के लिए प्रोटीन, आयरन, फाइबर और जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर खाना होगा। तीन साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को डे केयर सेंटरों में पढ़ाई कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को सौगात: सीएम रेखा गुप्ता ने 5100 करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की, बोलीं- हर वादा पूरा करेंगे