Logo
Ziddi Girls: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली जिद्दी गर्ल्स वेब सीरीज को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में हंगामा मचा हुआ है। छात्रों से लेकर प्रिंसिपल तक सभी इसका विरोध कर रहे हैं।

Ziddi Girls: हाल ही में ओटीटी पर जल्द रिलीज होने वाली वेब सीरीज 'जिद्दी गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके बाद से ही दिल्ली विश्विद्यालय में इस फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस शो को लेकर मिरांडा कॉलेज की प्रिंसिपल और छात्र सब नाराजगी जता रहे हैं। इस वेबसीरीज को लेकर प्रिंसिपल बिजय लक्ष्मी नंदा ने नाराजगी जाहिर करते हुए वेब सीरीज निर्माताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि वेबसीरीज की निर्माता शोनाली खुद मिरांडा हाउस से पढ़कर निकली हैं। ऐसे में हमें उम्मीद नहीं थी कि वो हमारे कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश करेंगी और उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

जिद्दी गर्ल्स को लेकर क्यों हो रहा बवाल?

बता दें कि 'जिद्दी गर्ल्स' एक वेब शो है। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसकी कहानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक मिरांडा हाउस से जुड़ी बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलेज प्रशासन और छात्राओं का कहना है कि वेब शो के निर्माताओं ने 'जिद्दी गर्ल्स' वेबसीरीज में मिरांडा हाउस कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश की है।

कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि 'वे हमेशा सोनाली के काम की तारीफ करती आई हैं। शोनाली मिरांडा हाउस कॉलेज की वेबसीरीज का प्रोजेक्ट उनके पास लेकर आई थीं, तो उन्होंने सोचा कि ये प्रोजेक्ट छात्रों के लिए प्रेरणादायी होगा। हालांकि वेब सीरीज में जिस तरह से कॉलेज की छवि खराब करने की कोशिश की गई है, उससे प्रिंसिपल परेशान हैं।'

निर्माता बोले- शो देखें, नहीं हुआ विश्वासघात

प्रिंसिपल ने आगे कहा कि 'मैं तीस साल से मिरिंडा कॉलेज का हिस्सा रही हूं और ट्रेलर में जो दिखाया गया है, उसका हकीकत और यहां के छात्रों से कोई लेना-देना नहीं है। हमने फिल्म निर्माता को पत्र लिखा है और उनसे मांग की है कि वे आपत्तिजनक ट्रेलर और MH (मिरांडा हाउस) के संक्षिप्त संदर्भ को तत्काल आधार पर हटा दें। जब हमने शोनाली से बात की, तो उन्होंने कहा कि पहले शो देखें, किसी के साथ कोई विश्वासघात नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Shalimar Bagh MLA to CM: रेखा गुप्ता से पहले कौन बने थे शालीमार बाग से मुख्यमंत्री? जानिए पूरी कहानी

5379487