Ambala Domestic Airport: हरियाणा वालों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। हरियाणा से अब अयोध्या जाने के लिए यात्रियों को सीधी फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। राज्य के पहले डोमेस्टिक एयरपोर्ट की शुरुआत अंबाला कैंट से होगी। इसके लिए सिविल एविएशन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (CAAAI) ने भी अपनी मंजूरी दे दी है। अंबाला कैंट में फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर सिविल एविएशन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की मीटिंग भी हुई। मीटिंग में ऊर्जा मंत्री अनिल विज, नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल शामिल हुए हैं।
एयरपोर्ट का निर्माण कार्य कठिन था- अनिल विज
बैठक में अनिल विज ने कहा कि अंबाला कैंट बहुत पुराना जंक्शन है। यहां डोमेस्टिक एयरपोर्ट बन जाने से लोगों को काफी फायदा होगा। अयोध्या जाने के लिए लोगों को आसानी से फ्लाइट मिल सकेगी। अनिल विज ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और समझौता ज्ञापन (MOU)पर जल्द साइन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विज ने कहा कि,'अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण एक कठिन कार्य था, जिसे अब साकार कर लिया गया है। इससे न केवल क्षेत्र का विकास होगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।' ऐसा कहा जा रहा है कि अंबाला कैंट में फ्लाइट्स शुरू करने को लेकर अगली बैठक कल यानी 28 जनवरी को चंडीगढ़ में की जाएगी।
विपुल गोयल ने अधिकारियों को क्या निर्देश दिए
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट से जुड़े सभी कार्यो को 28 फरवरी तक सुनिश्चित करना जरूरी है। विपुल गोयल ने कहा कि सिक्योरिटी ट्रेनिंग के तहत बैज के हिसाब से कर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएं। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को विमान सेवा जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एयरपोर्ट से अयोध्या, लखनऊ के अलावा दूसरे शहरों के लिए भी फ्लाइट्स शुरू की जाएंगी। एयरपोर्ट से जुड़े सभी कामों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
Also Read: अंबाला की ये 10 सड़कें होंगी चकाचक, 4.26 करोड़ रुपए की लागत से मरम्मत कार्य शुरू
दिल्ली से ये अधिकारी भी मीटिंग में हुए शामिल
मीटिंग में सिविल एविएशन एडवाईजर डॉक्टर नरहरि सिंह बांगड, एवीएसईसी ट्रेनिंग एंड ऑडिट एएआई मैनेजर रीना बंसल, ईडी सिक्योरिटी एआई एस.के. मलिक, कंसलटेंट एचएडीसी कैप्टन आशुतोष वशिष्ट, सिविल एविएशन से प्रोजेक्ट डायरेक्टर एएस गिल, प्रोजेक्ट कंसलटेंट एमएस दुहान, जनरल मैनेजर इंजीनियरिंग एएआई आरके यादव, कैंट एसडीएम सतेंद्र सिवाच, पीडब्ल्यूडी एसई हरपाल, एक्सईएन रितेश अग्रवाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।