हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के गृह क्षेत्र नारायणगढ़ में शुक्रवार की शाम अंधाधुंध फायरिंग हुई है। इस गोलीबारी में बहुजन समाज पार्टी के नेता हरविलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई है। जबकि, उनके दो साथी घायल हो गए हैं। जिसके चलते उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना नारायणगढ़ के आहलूवालिया पार्क के पास की है। बताया जा रहा है कि करीब 7 बजकर 20 मिनट पर बीएसपी नेता हरविलास रज्जुमाजरा अपनी कार में सवार होकर जा रहे थे। तो इसी दौरान बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में हरविलास रज्जुमाजरा, पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां बसपा नेता की मौत हो गई। जबकि, उनके दोनों साथी का इलाज चल रहा है। हालांकि, हमलावर कौन थे। इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है और कुछ लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं।
हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में शुक्रवार को @bspindia बसपा नेता हरविलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या. #haryanapolice @Mayawati #ambala pic.twitter.com/Oe2uixhqti
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) January 25, 2025
प्लॉट को लेकर चल रहा था विवाद
खबरों की मानें, तो बीएसपी नेता का एक प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद पिछले एक साल से था और पैसे के लेनदेन को लेकर कल शाम नेता हरबिलास को बुलाया गया था और इसके बाद उन पर फायरिंग हो गई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर वैकेंट गर्ग का हाथ हो सकता है। वह भी नारायणगढ़ का रहने वाला है। फिलहाल, बदमाश फरार है और उस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें-BJP Manifesto: आज अमित शाह जारी करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3, अरविंद केजरीवाल ने की ये अपील