Logo
Haryana BSP Leader Murder: बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जुमाजरा की हत्या के मामले में नए खुलासे हुए हैं। हत्या में शामिल आरोपी की भी पता चल गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Haryana BSP Leader Murder: अंबाला के नारायणगढ़ में बीते शुक्रवार यानी 25 जनवरी की शाम को बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जुमाजरा की सरेआम बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हमले के वक्त हरविलास रज्जुमाजरा के अलावा उनके दो साथी पुनीत और गुगल नवाब जस्सा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान BSP नेता हरबिलास रज्जुमाजरा की मौत हो गई थी। जबकि उनके दोनों साथियों का इलाज चल रहा है। इस वारदात में शामिल आरोपी की पता चल गया है। लेकिन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

हरबिलास रज्जुमाजरा की हत्या क्यों की गई ?

हरबिलास रज्जुमाजरा  की हत्या की पीछे की वजह 95 मरले जमीन का विवाद बताया जा रहा है। दरअसल 3 साल से  95 मरले जमीन को लेकर प्रॉपर्टी मालिक अजय कुमार और फाइनेंसर चुन्नू डांग के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद को सुलझाने के लिए हरबिलास उनकी मदद कर रहे थे। हरबिलास के परिजन ने आरोप लगाया है  कि इस विवाद में  प्रॉपर्टी मालिक अजय कुमार गैंगस्टर वेंकट गर्ग को भी शामिल किया था। जमीन विवाद को लेकर कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन यह विवाद सुलझ नहीं पाया। बताया जा रहा है कि अजय के कहने पर वेंकट गर्ग ने हरबिलास और चुन्नू डांग को इस विवाद दूर रहने के लिए कई धमकियां दी गई थी। जमीन विवाद की रंजिश में हरबिलास रज्जुमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Also Read: हरियाणा के फरीदाबाद में मर्डर, शादी का दबाव बना रहा था युवक, इनकार किया तो आरोपी ने रेत दिया नाबालिग लड़की का गला

गैंगस्टर वेंकट गर्ग पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज

पुलिस ने गैंगस्टर वेंकट गर्ग को पकड़ने के लिए 2 लाख तक का इनाम भी घोषित किया है। गैंगस्टर वेंकट नारायणगढ़ के महौला का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर वेंकट लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा का गुर्गा था। लेकिन किसी बात को लेकर करीब दो साल पहले गैंगस्टर वेंकट की काला राणा से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि 7 महीने पहले  वेंकट गर्ग पर रेस्टोरेंट में घुसकर 4 बदमाशों ने हमला कर दिया था।

वेंकट गर्ग ने लॉरेंस बिश्नोई और काला राणा गुर्गों से अलग हटकर वेंकट ने अपना गैंग बना लिया था। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रॉपर्टी के विवाद में सक्रिय है। वेंकट पर अंबाला, चंडीगढ़, पंचकुला, यमुनानगर व जगाधरी हत्या, रंगदारी, और फायरिंग के 12 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। हरियाणा की पुलिस ने वेंकट गर्ग को गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया है। पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है। 

Also Read: हरियाणा में बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने कार पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, दो घायल

5379487