Logo

Ambala News: अंबाला पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बन लोगों को धमकी देकर अवैध वसूली करता था। पुलिस ने उसे आज यानी गुरुवार को अंबाला के मुलाना से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान प्रेमचंद्र के रूप में हुई है, जो टाटा मोटर्स में मैनेजर के रूप में काम कर चुका है। उसे रिमांड पर लेने का प्रयास किया जाएगा ताकि उससे जुड़े अन्य आपराधिक मामलों का खुलासा हो सके।  

इस तरह से हत्थे चढ़ा फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाना प्रभारी बलकार सिंह ने बताया कि 26 मार्च को एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि पुलिस वाले ने केस से नाम निकालने के नाम पर उससे पैसे मांगे। जब नाम पूछा गया तो पुलिस विभाग में ऐसा कोई भी सब इंस्पेक्टर नहीं मिला। यह सुनते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत खाकी पर दाग लगाने वाले आरोपी को काबू करने की योजना तैयार की गई।

मौलाना से गिरफ्तार हुआ फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर

पुलिस ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसिस और अन्य स्रोतों के माध्यम से आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। इस दौरान आरोपी की लोकेशन मुलाना के पास मिली। तुरंत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद्र पूर्व में टाटा मोटर्स में बतौर मैनेजर काम करता था। पूछताछ में उसने बताया कि गलत संगत के कारण पिछले दो साल से लोगों को ठग रहा था। 

आईडी कार्ड लेकर चलता था फर्जी इंस्पेक्टर 

आरोपी प्रेमचंद्र पुलिस का आईडी कार्ड लेकर चलता था। अक्सर लोगों ने उसको आईडी कार्ड के साथ घूमता देखा गया है। पुलिस को मिली शिकायत में भी आईडी कार्ड का जिक्र है। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि अब इसकी भी जांच की जाएगी कि उसने अपना फर्जी आईडी कार्ड कहां से और कैसे बनाया। बहरहाल, जांच जारी है। पूछताछ के बाद कई अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की उम्मीद है।  

ये भी पढ़ें: पानीपत के इसराना में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, खेतों में खून से लथपथ मिला शव

ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ौली ने की आलाकमान से बात, दोबारा मिल सकता है मौका