Ambala Youth Fraud Case: अंबाला के रहने वाले एक युवक को दुबई में नौकरी देने के नाम पर फंसाया गया था। आरोपियों ने लड़के को दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया था। लेकिन युवक से दुबई में लेबर का काम कराया जा रहा था, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई थी। पीड़ित के परिजनों ने इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल विज से शिकायत की है। विज ने इस मामले की जांच करने के लिए आईजी को निर्देश दिए हैं। अनिल विज ने पीड़ित परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है।
युवक से दुबई में कराया गया लेबर का काम
अनिल विज ने आज यानी 29 मार्च शनिवार को अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी हैं। उस दौरान पीड़ित युवक की मां ने अनिल विज को शिकायत दी है। बताया जा रहा है कि युवक अंबाला छावनी की खटीक मंडी का रहने वाला है। उसकी मां ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए कहा कि 'उसके बेटे को दो एजेंटों ने दुबई में अच्छी नौकरी का झांसा देकर भेज दिया। मगर दुबई जाने के बाद उसके बेटे से लेबर का काम कराया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसका आरोप था उन दोनों एजेंटो ने उसके साथ धोखा किया है। अब बेटे को वापस नहीं आने दे रहे हैं।'
युव ने दिए डेढ़ लाख रुपए
ऐसा कहा जा रहा है कि युवक कई दिनों से अपने घर जाने कि गुहार लगा रहा है लेकिन, कोई उसे जाने नहीं दे रहा है। जिसके बाद युवक ने अपने परिजनों से मामले के बारे में शिकायत की है। पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बेटे ने एजेंटों से घर जाने को लेकर बातचीत की तो एजेंटों ने उससे डेढ़ लाख रुपए मांगे। जिसके बाद युवक ने एजेंटों को पैसे दे दिए। लेकिन इसके बाद भी बेटे को आरोपी वापस आने नहीं दे रहे हैं। महिला ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Also Read: रुपया और नारियल लेकर रचाई एमएससी पास युवती से शादी, बोले-शिक्षा ही सबसे बड़ा दहेज
अनिल विज ने आईजी को सौंपी जिम्मेदारी
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पूरे मामले की जिम्मेदारी अंबाला के आईजी को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। विज ने आईजी को निर्देश दिए हैं कि युवक को जल्द भारत लाने का इंतजाम किया जाए। इस मामले में विज ने आईजी को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।